New Year 2019: साल 2018 खत्म होने में महज चंद घंटे बाकी है. लेकिन क्या आप जानते है नए साल के पहले दिन से कई नियम बदल गए है. इस बदलाव का आप पर सीधा असर पड़ने वाला है. इसलिए समय रहते जिन लोगों ने इन चीजों पर गौर नहीं किया होगा उनके लिए कई मुसीबते भी नए साल के साथ आएंगी. जिससे छुटकारा पाने के लिए कई दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ सकते है. तो आईये जानते है कि साल 2019 के पहले दिन से किन-किन जरुरी चीजों में बदलाव हुआ है.
ATM से नहीं निकलेंगे पैसे-
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के निर्देशों के अनुसार 31 दिसंबर 2018 के बाद से मैग्स्ट्रिप (मैग्नेटिक स्ट्रिव यानी काली पट्टी) वाले डेबिट और क्रेडिट कार्ड ATM मशीनों में नहीं चलेंगे. मतलब 1 जनवरी 2019 से आप ATM से पैसे नहीं निकाल पाएंगे. इसके लिए अब आपको बैंक की शाखा में जाकर या ऑनलाइन आवेदन करके मैग्स्ट्रिप वाले डेबिट और क्रेडिट कार्ड को ईएमवी (यूरोप, मास्टरकार्ड और वीजा) आधारित चिप कार्ड में बदलना पड़ेगा. बैंकों द्वारा यह कार्ड आपको बिलकुल फ्री में दिया जाएगा.
काम की खबर- घर बैठे ऐसे बैंक से आसानी से मंगवा सकते है नया EMV ATM कार्ड, 1 जनवरी से होगा अनिवार्य
लगेगा 10000 का जुर्माना-
अगर आपने 31 दिसंबर तक अपना इनकम टैक्स रिटर्न फाइल (आईटीआर) नहीं किया है तो भारी जुर्माना देने के लिए तैयार हो जाईए. नए कानून के मुताबिक ऐसा नहीं करने वाले करदाताओं को 10,000 रुपये का जुर्माना भरना पड़ेगा. अगर आपकी आय 5 लाख रुपये से ज्यादा नहीं है तो आपको एक हजार रुपये का ही जुर्माना भरना होगा. आप अपना आईटीआर ऑनलाइन या आयकर विभाग के दफ्तर में जाकर भर सकते है. आईटीआर ऑनलाइन फाइल करने के लिए पैन कार्ड, आधार कार्ड के साथ लिंक होना जरुरी है.
यह भी पढ़े- 2018 में आधार-पैन और पीएफ समेत कई नियमों में हुए बड़े बदलाव, जानने के बाद आपकों भी होगा फायदा
नहीं पास होगा चेक-
नए साल की शुरुआत से पहले ATM कार्ड बदलने के अलावा आपकों एक और काम भी करना जरुर था. दरअसल 1 जनवरी 2019 से सभी बैंक पुराने चेक स्वीकार नहीं करेंगे. आरबीआई ने सभी बैंकों को निर्देश दिया था कि 31 दिसंबर के बाद गैर सीटीएस चेक स्वीकार नहीं करें.
नेट बैंकिंग में आएगी दिक्कत-
यह काम भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के खाताधारकों को करना बेहद जरुरी था. अगर आपने ये काम नहीं किया होगा तो नेट बैंकिंग का लाभ नहीं उठा पाएंगे. दरअसल SBI ने अपने उन ग्राहकों की नेट बैकिंग सेवा बंद कर दी है, जिनके अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं करवाया है, यानि जिन खाताधारकों ने अपना मोबाइल नंबर खाते से नहीं जोड़ा है. इसलिए अब आप नेट बैंकिंग सेवा का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. इसे दोबारा शुरू करने के लिए आप अपनी घरेलू या नजदीकी एसबीआई शाखा में जाकर मोबाइल नंबर रजिस्टर करवा लें.