Government Job: यूपी में नर्सिंग ऑफिसर के 665 पदों पर भर्ती, यहां जाने वैकेंसी की पूरी डीटेल
प्रतीकात्मक (Photo credits: Pixabay)

Government Job: यूपी के लखनऊ स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (DRRMLIMS) में नर्सिंग ऑफिसर (ग्रुप-बी)  के लिए भर्ती निकली है. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 665 रिक्ट पदों को भरा जाएगा. इनमें एसपी के लिए 143, एसटी के लिए 12, ओबीसी के लिए 177 और ईडब्ल्यूएस के लिए 81 पद आरक्षित हैं.

पात्र उम्मीदवार तक ऑफिशियल वेबसाइट www.drrmlims.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Government Jobs: DSSSB में 10वीं पास के लिए निकली भर्ती, जानें APPLY करने का सबसे आसान तरीका

DRRMLIMS NURSING OFFICER Recruitment 2024:

जरूरी तारीख: आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसकी लास्ट डेट 21 अप्रैल है.

योग्यता: उम्मीदवार के पास बीएससी नर्सिंग या जीएनएम + 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए. इसके साथ ही स्टेट या इंडियन नर्सिंग काउंसिल में नर्स या मिडवाइफ के तौर पर रजिस्ट्रेशन होना चाहिए.

आयु सीमा: उम्मीदवारों की उम्र 18 से लेकर 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. सरकारी नियमों के अनुसार एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग को छूट दी जाएगी.

चयन प्रक्रिया: इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल टेस्ट पर आधारि होगा. लिखित परीक्षा 2 घंटे की होगी, जिसमें 100 मार्क्स का पेपर होगा. 60 मार्क्स संबंधित पद से आएंगे. 10 मार्क्स जनरल इंग्लिश, 10 मार्क्स जनरल नॉलेज, 10 मार्क रीजनिंग और 10 मार्क्स मैथ्स एप्टीट्यूट के प्रश्नों के होंगे. हर सही उत्तर के लिए एक अंक मिलेगा, जबकि गलत उत्तर के लिए 0.25 मार्क्स काटे जाएंगे.

सैलरी: सेलेक्शन के बाद प्रतिमाह 44900 रुपये से 142400 रुपये तक मिल सकती है.