India Infrastructure Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह एक जरूरी खबर है. इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस ने असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड ए पदों पर भर्ती की घोषणा की है. उम्मीदवार जल्द से जल्द इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है.
इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर एक सरकारी कंपनी है. इस नौकरी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 दिसंबर है. इस नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए आपको iifcl.in पर जाकर आवेदन करना होगा. ये भी पढ़े:NTPC Recruitment 2024: एनटीपीसी में युवाओं के लिए सरकारी नौकरी, जूनियर एग्जीक्यूटिव की निकली पोस्ट्स, जाने डिटेल्स
इस भर्ती में शैक्षणिक योग्यता पद के आधार पर अलग-अलग भर्ती होगी. इस नौकरी के लिए आवेदन करनेवाले उम्मीदवार भारतीय नागरिक होने चाहिए. इस नौकरी के लिए 21 से 30 साल की उम्र के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान में 40 पद खाली हैं. जनरल के लिए 12 पद , प्रोजेक्ट फाइनेंसिंग, स्ट्रेस एसेट मैनेजमेंट के लिए 4 पद हैं. रिसोर्स और ट्रेजरी के पद के लिए 2 रिक्तियां हैं. इनफार्मेशन टेक्नोलोजी के 2 पद भरें जाएंगे. ह्यूमन रिसोर्सेस के लिए 2 पद रिक्त हैं. रिसर्च एंड एनालिसिस का एक पद भरा जाएगा.
इस नौकरी के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाएं. इसके बाद Click Here For New रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें. फिर सारी जानकारी भरें. इसके बाद फोटो अपलोड करें.