Rule Changes from 1st July 2021: आज से नया महिना शुरू हो गया है. 1 जुलाई के आगाज के साथ ही आज से ही कई बदलाव लागू हो गए है. कुछ नियम भी आज से बदले गए है, जिसका सीधा असर आम जनता पर पड़ने वाला है. जबकि कुछ जरुरी रोजमर्रा की चीजों के दामों में भी संसोधन किया गया है. इनमें से कुछ तो आपकी जेब पर भी असर डाल सकता है. ऐसे में समय रहते इन बदलाओं के बारे में जान लेना ही समझदारी है. साथ ही परेशानी से भी बचा जा सकता है. Uttarakhand: उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला, 1 जुलाई से फिर शरू होंगी स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई
कोरोना वायरस महामारी के बीच एलपीजी सिलेंडर से लेकर दूध तक के दाम बढ़ाये गए है. जबकि कुछ बैंकिंग सेवाओं को पहले से महंगा कर दिया गया है. तो आइए जानते हैं उन नियमों के बारे में जो 1 जुलाई से आपके जीवन में बदलाव लाने वाले है-
एलपीजी सिलेंडर हुआ महंगा
सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने गुरुवार को सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 25.50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की है. जबकि 19 किलो के सिलेंडर की कीमत में भी 76 रुपये का इजाफा किया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के दाम चढ़ने के बाद कंपनियों ने यह कदम उठाया है. अब तक सब्सिडी और बाजार मूल्य वाले 14.2 किलो एलपीजी सिलेंडर की कीमत 809 रुपये थी. जो कि अप्रैल के पहले 819 रुपये थी. परंपरा के अनुसार कीमत में कटौती की घोषणा उसी दिन होती है, जिस दिन से यह प्रभावी होती है.
दूध की कीमतों में इजाफा
अमूल दूध की कीमतों में एक जुलाई से दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई. गुजरात सहकारी दूध विपणन संघ (GCMMF) ने बताया कि सभी ब्रांडों के लिए यह लागू होगा. अमूल ब्रांड नाम के तहत दूध और डेयरी उत्पादों का विपणन करने वाले जीसीएमएमएफ ने कहा कि लगभग एक साल और सात महीने के बाद कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही है, जो उत्पादन लागत में वृद्धि के कारण जरूरी हो गई थी. नई कीमतें देशभर में सभी अमूल दूध ब्रांडों जैसे सोना, ताजा, शक्ति, टी-स्पेशल, साथ ही गाय और भैंस के दूध पर भी लागू होंगी.
एसबीआई (State Bank of India) ने सर्विस चार्ज बढ़ाया
1 जुलाई से भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के खाताधारक बैंक के एटीएम के साथ-साथ शाखाओं से चार मुफ्त नकद निकासी कर सकते है. इसके बाद खाताधारक को प्रत्येक लेनदेन पर 15 रुपये प्लस जीएसटी देना होगा. वहीं, एसबीआई के सेविंग बैंक होल्डर्स आज से सीमित मुफ्त चेक (Cheque) लीफ का उपयोग कर सकेंगे. बैंक के नए दिशानिर्देश के अनुसार, एक खाताधारक एक वित्तीय वर्ष में केवल 10 चेक लीफ का उपयोग कर सकता है. इससे अधिक उपयोग करने पर एसबीआई 40 रुपये प्लस जीएसटी (अतिरिक्त 10 चेक लीफ के लिए) और 75 रुपये प्लस जीएसटी (अतिरिक्त 25 चेक लीफ के लिए) चार्ज करेगा. हालांकि, वरिष्ठ नागरिकों को इस नियम से बाहर रखा गया है.
टीडीएस नियम में बदलाव
आज से केंद्र सरकार ने उन लोगों के लिए स्रोत पर उच्च कर कटौती (टीडीएस) दर लगाने का फैसला किया है जिन्होंने पिछले दो वर्षों से आयकर रिटर्न (आईटीआर) जमा नहीं किया है. यह नियम उन करदाताओं पर लागू होगा जिनका टीडीएस हर साल 50,000 रुपये से अधिक काटा जाता है.
सिंडिकेट बैंक (Syndicate Bank) का IFSC कोड बदला
केनरा बैंक में विलय होने के कारण सिंडिकेट बैंक के खाताधारकों को आज से नए आईएफएससी कोड का इस्तेमाल करना होगा. सिंडिकेट बैंक का आईएफएससी कोड 30 जून 2021 के बाद से काम नहीं करेगा और एक जुलाई 2021 से बैंक के नए आईएफएससी कोड लागू हो गए है. यानी आज से सभी सिंडिकेट बैंक के खाताधारकों को अब अपनी बैंक शाखा के लिए नए IFSC कोड का इस्तेमाल करना होगा.