कोरोना की तीसरी लहर एक बार फिर लोगों के सामने मुश्किलें खड़ी कर रही है. कई लोगों को आर्थिक समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. मेडिकल खर्च से कई परिवारों का बजट पूरी तरह हिल गया है. ऐसे समय में आपके पीएफ का पैसा आपके काम आएगा. आपकी सैलरी से हर महीने कटने वाली पीएफ की रकम आप मुसीबत में निकाल सकते हैं. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने अपने सब्सक्राइबर्स को बढ़ी राहत दी है. ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स अब अपने पीएफ खाते से दोगुनी रकम निकाल सकते हैं. कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखकर यह फैसला किया गया है. SBI ग्राहक ध्यान दें! फरवरी से बदल रहे हैं लेनदेन के कई नियम, यहां पढ़ें डिटेल्स.
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखे हुए दूसरी लहर के दौरान EPFO ने दो बार नॉन रिफंडेबल एडवांस निकालने की अनुमति दी थी. यानी कोरोना से पैदा हुई इमरजेंसी के लिए कर्मचारी इस फंड को दो बार पैसे निकाल सकता है, जबकि पहले यह सुविधा बस एक बार ही मिलती थी.
सरकार की तरफ से मेडिकल इमरजेंसी के तहत यह खास सुविधा दी जा रही है ताकि कोई कर्मचारी कोरोना इमरजेंसी के कारण आर्थिक रूप से परेशान न हो. ऐसे में अगर कर्मचारियों के पास कोरोना के इलाज के लिए पैसे नहीं हैं तो वह अपने PF अकाउंट में जमा पैसे निकाल कर इलाज करा सकता है.
यहां हम आपको EPFO से पैसे निकालने का पूरा प्रोसेस बता रहे हैं
- मेंबर ई-सेवा पोर्टल https://unifiedportal mem.epiindia.gov.in/memberinterface/ पर जाएं.
- अपना UAN, पासवर्ड और कैप्चा कोड एंटर करके लॉगिन करें.
- ऑनलाइन सर्विसेज पर जाएं और वहां अपना क्लेम चुनें (फॉर्म -31, 19,10C और 10D).
- आपकी स्क्रीन पर एक नया वेबपेज दिखाई देगा जिसमें आप अपने सभी डिटेल्स जैसे नाम, जन्म तिथि और आपके आधार नंबर के अंतिम चार डिजिट एंटर करें.
- अब आप अपना बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करें और 'verify' पर क्लिक करें.
- स्क्रीन पर एक पॉप-अप दिखाई देगा, जो आपसे ‘सर्टिफिकेट ऑफ अंडरटेकिंग’ देने के लिए कहेगा.
- ड्रॉप डाउन मेनू से आपको ‘पीएफ एडवांस (फॉर्म 31)’ सलेक्ट करें.
- ड्रॉप डाउन मेनू से ‘Outbreak of Pandemic (COVID-19)’ के रूप में पैसे निकालने का चयन करें.
- जरूरी अमाउंट दर्ज करें और चेक की स्कैन की गई कॉपी अपलोड करें फिर अपना पता दर्ज करें.
- अब आपके आधार के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक वन-टाइम पासवर्ड (OTP) आएगा, उसे दर्ज करें.एक बार ओटीपी सबमिट हो जाने के बाद आपका प्रोसेस पूरा हो जाएगा. पैसे कुछ समय में आपके अकाउंट में आ जाएंगे.