श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर आ रही है. सेना को आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद उन्होंने पुलवामा जिले के त्राल में चानकेतार गांव को घेर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. जिसके बाद आतंकियों ने सेना पर गोलीबारी शुरू कर दी. सेना ने भी उनके उपर पलटवार कर ललकारा है. फिलहाल अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कुल कितने आतंकी छिपे हैं.
बता दें कि नगर शहर के बाहरी इलाकों में सोमवार को सुरक्षा बलों से कुछ देर मुठभेड़ के बाद तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया था. सेना ने कार में जा रहे आतंकवादियों को नरबाल क्षेत्र में एक सुरक्षा चौकी पर रुकने का इशारा किया था. जिसके बाद आतंकवादियों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी. प्रतिक्रियास्वरूप पुलिस ने गोलीबारी कर दी. दोनों तरफ से कुछ देर गोलीबारी चलने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
Encounter breaks out between security forces and terrorists in Chaanketaar village of Pulwama's Tral. J&K Police said terrorists fired on searching party during a cordon & search operation in the area. #JammuAndKashmir
— ANI (@ANI) October 30, 2018
गौरतलब हो कि राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के समीप रविवार को दो बारूदी सुरंग विस्फोट में सेना का एक अधिकारी और एक जवान घायल हो गए. सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि लाम इलाके में बारूदी सुरंग विस्फोट में एक लेफ्टिनेंट कर्नल और एक हवलदार घायल हो गए थे.