Emraan Hashmi On-Screen Kissing Videos: बोल्डनेस के मामले में सबसे आगे रहे इमरान हाशमी, इन सुपरहिट गानों में किए थे जबरदस्त ऑन-स्क्रीन किस (Watch Videos)
Emraan Hashmi (Photo Credits: Youtube)

Emraan Hashmi On-Screen Kissing Videos: बॉलीवुड में जब भी ऑन-स्क्रीन लिप-किसिंग सीन की बात होती है, तो सबसे पहला नाम जो दिमाग में आता है, वह है इमरान हाशमी. अपनी फिल्मों और गानों में बोल्ड और रोमांटिक अंदाज के लिए मशहूर इमरान हाशमी ने एक के बाद एक सुपरहिट गाने दिए, जिनमें उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री और लिप-लॉक सीन्स दर्शकों को खूब पसंद आए. यही वजह है कि फैंस उन्हें ‘सीरियल किसर’ के नाम से भी पुकारते हैं. इमरान के रोमांटिक गानों ने न केवल चार्टबस्टर्स पर राज किया बल्कि उनकी रोमांटिक इमेज को भी और मजबूत किया.

चाहे वह 'भीगे होंठ तेरे' (मर्डर) हो या 'आशिक बनाया आपने' (आशिक बनाया आपने), इमरान के ये गाने उनकी हॉट केमिस्ट्री और इंटेंस किसिंग सीन्स की वजह से हमेशा चर्चा में रहे. उनके जन्मदिन के खास मौके पर, आइए नजर डालते हैं उन सुपरहिट गानों पर, जिनमें इमरान हाशमी ने अपनी को-स्टार्स के साथ लिप-लॉक सीन्स किए और जिन्हें दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया.

भीगे होंठ तेरे – मर्डर

इस गाने में इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत की हॉट केमिस्ट्री ने दर्शकों को दीवाना बना दिया था. यह गाना आज भी बेहद पॉपुलर है.

आशिक बनाया आपने – आशिक बनाया आपने

हिमेश रेशमिया की आवाज में गाए गए इस गाने में इमरान और तनुश्री दत्ता के बीच दिखाए गए लिप-लॉक सीन ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं और आज भी लोग इस गाने को खूब सुनते और एंजॉय करते हैं.

जरा सा – जन्नत

इस गाने में इमरान और सोनल चौहान की रोमांटिक केमिस्ट्री और लिप-किसिंग सीन को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. साथ ही लोगों को फिल्म भी काफी पसंद आई थी. आज भी फैंस जन्नत 3 की मांग कर रहे हैं.

दिल इबादत – तुम मिले

इस रोमांटिक ट्रैक में इमरान हाशमी और सोहा अली खान का लिप-किस सीन दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना था. आज भी इसे पसंद किया जा रहा है और उनके बर्थडे के मौके पर तो यह ट्रेंड पर आ गया है.

इमरान हाशमी की पहचान सिर्फ बेहतरीन अदाकारी से नहीं, बल्कि उनके रोमांटिक और बोल्ड अंदाज से भी जुड़ी हुई है. उनके गाने हमेशा से ही हिट रहे हैं, और उनकी ऑन-स्क्रीन लव स्टोरीज को दर्शकों ने हमेशा पसंद किया है. आज उनके जन्मदिन के मौके पर, हम यह कह सकते हैं कि इमरान हाशमी बॉलीवुड के ओरिजिनल रोमांस किंग हैं. उनकी फिल्मों और गानों ने हमेशा फैंस के दिलों में एक खास जगह बनाई है.