Dry Days in Maharashtra: वोटिंग के 48 घंटे पहले से शराब की बिक्री बंद, 24 अक्‍टूबर को भी रहेगा ड्राई डे

विधानसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर महाराष्ट्र और गोवा में कई दिनों तक शराब की बिक्री बंद रहेगी. सोमवार 21 अक्टूबर को राज्य में मतदान होना है. मतदान होने से 48 पहले से ही महाराष्ट्र और गोवा में शराब पर पाबंदी रहेगी.

ड्राई डे (Photo Credit- File Photo)

विधानसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर महाराष्ट्र और गोवा में कई दिनों तक शराब की बिक्री बंद रहेगी. सोमवार 21 अक्टूबर को राज्य में मतदान होना है. मतदान होने से 48 पहले से ही महाराष्ट्र और गोवा में शराब पर पाबंदी रहेगी. ड्राई डे 19 अक्टूबर की शाम छह बजे से 21 अक्टूबर की शाम छह बजे तक प्रभावी रहेगा. इसके बाद मतगणना के दिन 24 अक्टूबर को भी ड्राई डे रहेगा. यानी कि मतदान से पहले दो दिन और मतदान के दिन राज्य में शराब बिक्री पर पूर्ण पाबंदी रहेगी. इसके बाद 24 अक्टूबर को भी शराब की सभी दुकाने बंद रहेगीं.

राज्य में आदर्श आचार संहिता की लागू है. निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के लिए आदर्श आचार संहिता का पालन करना जरुरी है. इस बाबत शराब बिक्री पर निगरानी व प्रतिबंध के संबंध में विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं.सभी शराब ठेकेदारों को हिदायत दी कि वे इन आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करें. आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ नियमानसुार कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- Dry Days in October 2019: विधानसभा चुनावों के कारण अक्टूबर में इन जगहों पर 8 दिन तक नहीं मिलेगी शराब, देखें पूरी लिस्ट.

बता दें कि विधानसभा चुनाव के लिए राज्य में 21 अक्टूबर को वोटिंग होनी है. 24 अक्टूबर को नतीजे आएंगे. चुनाव के लिए सभी पार्टियां ताबड़तोड़ प्रचार में जुटी हैं. शनिवार को प्रचार का आखिरी दिन है. शनिवार शाम पांच बजे प्रचार खत्म हो जाएगा.

Share Now

\