वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि चीन ने अमेरिका से काफी सारा धन ले जाकर अपना पुनर्निमाण किया है. उन्होंने कहा कि चीन समेत हर किसी ने अमेरिका का फायदा उठाया है, लेकिन तीन महीने में ही उनका बाजार 32 प्रतिशत गिर गया है. ऐसा इसलिये कि हम अब वह होने नहीं देंगे जो वे करते आये हैं. ट्रंप ने अमेरिका की यात्रा पर आये पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रजेज डुडा के साथ व्हाइट हाउस में संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन हर साल 500 अरब डॉलर अमेरिका से ले जा रहा है.
उन्होंने कहा कि अमेरिका दुनिया भर का गुल्लक बन गया है और सभी इसका फायदा उठा रहे हैं. ट्रंप ने कहा, ‘‘उन्होंने (चीन ने) अमेरिका से लाए जा रहे धन से अपने देश को फिर से खड़ा किया है। लेकिन मैंने इसे बदल दिया है. यदि आप देखें कि क्या हो रहा है तो पायेंगे कि हमारा बाजार रॉकेट की तरह ऊपर जा रहा है. मैं नहीं चाहता कि उनका बाजार गिरे, लेकिन तीन महीने में ही उनका बाजार 32 प्रतिशत गिर गया है. ऐसा इसलिये कि हम अब वह होने नहीं देंगे जो वे करते आये हैं.’’
यह भी पढ़े: डोनाल्ड ट्रंप के प्राइवेट पार्ट के आकार को लेकर पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स ने कही ये बात
ट्रंप ने कहा, ‘‘पिछले कई सालों से चीन हमारे यहां से हर साल 500 अरब डॉलर से अधिक धन लेकर जा रहा है. यह पोलैंड के लिए काफी अधिक होगा, है या नहीं? आप इससे अपने देश को नये सिरे से तैयार कर सकते हैं. चीन ने यही किया है.’’
उन्होंने कहा कि वह व्यापार असंतुलन पर कड़ी नजर रख रहे हैं क्योंकि यह बेहद महत्वपूर्ण है.उन्होंने कहा, ‘‘जब किसी देश के साथ व्यापारिक घाटा 375 अरब डॉलर का हो और उसके बाद अरबों डॉलर की विभिन्न जिम्मेदारियां हों, तो किसी को तो इस बारे में कुछ करना ही पड़ता है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘चीन ने हमारा फायदा उठाया. यूरोपीय संघ ने हमारा फायदा उठाया। हर किसी ने हमारा फायदा उठाया. मैं अमेरिकी श्रमिकों, किसानों, पशुपालकों, कंपनियों को बचाना चाहता हूं. अब कोई भी हमारा रत्ती भर फायदा नहीं उठा सकता है.’’