तमिलनाडु में 'गज' तूफान ने बरपाया कहर, 11 लोगों की मौत, 80 हजार लोगों को पहुंचाया गया सुरक्षित जगह

वहीं केंद्र सरकार ने शुक्रवार को तमिलनाडु सरकार को आश्वासन दिया कि चक्रवात ‘गज’ से उत्पन्न स्थिति का सामना करने के लिए उसे हर संभव मदद दी जायेगी. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गृह सचिव राजीव गाबा को ये निर्देश भी जारी किये कि तमिलनाडु में हालात पर नजर रखी जाए और राज्य प्रशासन को सभी प्रकार की सहायता दी जाए

तमिलनाडु में 'गज' तूफान ने बरपाया कहर, 11 लोगों की मौत, 80 हजार लोगों को पहुंचाया गया सुरक्षित जगह
तमिलनाडु तट से टकराया 'गज' तूफान ( Photo Credit: ANI )

मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने शुक्रवार को कहा कि तमिलनाडु तट पार कर चुके भीषण चक्रवाती तूफान ‘गज’ ने 11 लोगों की जान ले ली. ‘गज’ ने शुक्रवार तड़के नागपट्टिनम और वेदारण्यम के बीच तट पार किया जिससे भारी बारिश हुई और खासतौर से नागपट्टिनम में संचार तथा बिजली ढांचे को गंभीर नुकसान पहुंचा. सलेम में संवाददाताओं से बातचीत में पलानीस्वामी ने कहा कि युद्ध स्तर पर राहत कार्य चलाया जाएगा और काम अब भी चल रहा है.

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार को सूचना मिली है कि अभी तक 11 लोगों की मौत हो गई.’’ उन्होंने आगे कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी. उन्होंने कहा कि मृतकों के परिवार को मुख्यमंत्री सार्वजनिक राहत कोष से 10-10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं उन्हें राहत के तौर पर एक लाख रुपये जबकि मामूली रूप से घायलों को 25-25 हजार रुपये दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि गज से मत्स्यपालन क्षेत्र समेत अन्य क्षेत्रों में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: - तमिलनाडु तट से टकराया 'गज' तूफान, रेल सेवा बाधित, 76 हजार लोग को सुरक्षित जगहों पर भेजा गया

‘गज’ के नागपट्टिनम और वेदारण्यम के बीच तट पार करने पर तटीय इलाकों में भारी बारिश हुई. निचले इलाकों से 80,000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला गया. चक्रवाती तूफान के कारण चली प्रचंड हवाओं से नागपट्टिनम और कराईकल जिलों में सैकड़ों पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए.

वहीं केंद्र सरकार ने शुक्रवार को तमिलनाडु सरकार को आश्वासन दिया कि चक्रवात ‘गज’ से उत्पन्न स्थिति का सामना करने के लिए उसे हर संभव मदद दी जायेगी. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गृह सचिव राजीव गाबा को ये निर्देश भी जारी किये कि तमिलनाडु में हालात पर नजर रखी जाए और राज्य प्रशासन को सभी प्रकार की सहायता दी जाए.


संबंधित खबरें

Platform Ticket Cancelled: मुंबई के CSMT, LTT और कल्याण स्टेशन पर नहीं मिलेगा प्लेटफॉर्म टिकट, यहां जानें पूरी डिटेल

Nagaland State Lottery Result Today 8 PM: नागालैंड स्टेट लॉटरी का 8 बजे का रिजल्ट घोषित, देखें आज के ड्रा में कौन बना करोड़पति

Nagaland State Lottery Sambad Result Today 6 PM: आ गया नागालैंड स्टेट लॉटरी का रिजल्ट, जानें कौन बना करोड़पति

Pune MHADA Home: पुणे में म्हाडा का सस्तेदर में घर खरीदने का सुनहरा मौका, बिना लॉटरी ऐसे मिलेंगे घर, करें आवेदन

\