Immune India Deposit Scheme: कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले लोगों को सेंट्रल बैंक देगी 0.25% ज्यादा ब्याज
रुपया (Photo Credits: PTI)

मुंबई: सार्वजनिक क्षेत्र के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) ने लोगों को कोविड-19 का टीका लगवाने को प्रोत्साहित करने के लिए एक विशेष जमा योजना शुरू की है. इस योजना के तहत बैंक टीका लगवा चुके लोगों को मान्य कार्ड दर पर 0.25 प्रतिशत अधिक ब्याज देगा. बैंक ने सोमवार को बयान में कहा कि इस नए उत्पाद का नाम ‘इम्यून इंडिया डिपॉजिट स्कीम’ (Immune India Deposit Scheme) है. इसकी परिपक्वता अवधि 1,111 दिन की होगी.

बैंक ने नागरिकों से सीमित अवधि की इस योजना का लाभ लेने के लिए टीका लगवाने का आग्रह किया है. बैंक ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक मान्य अतिरिक्त ब्याज के पात्र होंगे. विशेष अभियान ‘टीका उत्सव’ के दूसरे दिन कोविड-19 टीके की 37 लाख से अधिक खुराक दी गई

वहीँ, भारत के केंद्रीय औषधि प्राधिकरण की एक विशेषज्ञ समिति ने देश में कुछ शर्तों के साथ रूस के कोविड रोधी टीके ‘स्पूतनिक वी’ के आपात इस्तेमाल को मंजूरी देने की सिफारिश की है. सूत्रों ने यह जानकारी दी. केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) ने ‘स्पूतनिक वी’ के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दिए जाने के डॉ. रेड्डीज लैबोरैटरीज के आवेदन पर सोमवार को संज्ञान लिया.

भारत का औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) इस सिफारिश पर अंतिम निर्णय लेगा. यदि इस टीके को मंजूरी मिल जाती है तो यह भारत में उपलब्ध तीसरा कोविड-19 रोधी टीका होगा. सूत्रों ने कहा कि देश में आपात इस्तेमाल के लिए इस टीके का रूस से आयात किया जाएगा. डॉ. रेड्डीज ने पिछले साल सितंबर में इस टीके के चिकित्सकीय परीक्षण और भारत में इसके वितरण अधिकार के लिए ‘रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड’ (आरडीआईएफ) के साथ भागीदारी शुरू की थी.