Bihar Teacher Recruitment 2023: 1.70 लाख से अधिक पदों पर होगी शिक्षक भर्ती, आज से आवेदन शुरू; यहां पढ़ें पूरी डीटेल्स
Representative Image | Photo: PIxabay

Bihar Teacher Recruitment 2023: बिहार में 1.7 लाख शिक्षक भर्ती की आवेदन प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे राज्य के लाखों उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म हो गया है. बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले राज्य के तमाम विद्यालयों में विभिन्न स्तरों पर कुल 1,70,461 शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी गुरुवार, 15 जून 2023 से शुरू हो गई है. इस भर्ती अभियान के जरिए राज्य में शिक्षकों के 1,70,461 रिक्त पद को भरा जाएगा. Government Jobs 2023: दसवीं पास के लिए बंपर भर्ती, नहीं लगेगा आवेदन शुल्क; 80 हजार से अधिक मिलेगी सैलरी. 

अभियान के जरिए शिक्षा विभाग के तहत आने वाले शासकीय विद्यालयों में क्लास 1 से 5 तक,  9 व 10 और क्लास 11 व 12 में अध्यापन के लिए 1.7 लाख से अधिक शिक्षकों की भर्ती होनी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार निर्धारित अंतिम तिथि 12 जुलाई तक अप्लाई कर सकेंगे.

1.70 लाख से ज्यादा वैकेंसी

इस भर्तीअभियान के माध्यम से प्राथमिक (कक्षा 1 से 5 तक), माध्यमिक (कक्षा 9 से 10) और उच्च माध्यमिक (कक्षा 11 और 12) के स्कूल टीचर पद पर कुल 1,70,461 रिक्त पद भरे जाएंगे. ऑनलाइन आवेदन 15 जून से शुरू हो गए हैं और 12 जुलाई 2023 तक चलेंगे. भर्ती परीक्षा 19, 20, 26 और 27 अगस्त को आयोजित की जाएगी. रिजल्ट दिसंबर में जारी किया जा सकता है. जानकारी के मुताबिक नियुक्ति साल के अंत तक होने की उम्मीद है.

आवेदन शुल्क

अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, सभी महिला उम्मीदवारों और शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवारों के लिए शुल्क 200 रुपये है. जबकि अन्य वर्ग के उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये रखा गया है. शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जा सकेगा.

आयु सीमा

प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक के लिए योग्य उम्मीदवारों की कम से कम आयु सीमा 18 वर्ष है. माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक पद के लिए कम से कम आयु सीमा 21 वर्ष है. जबकि अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी मानदंड के अनुसार छूट दी जाएगी.

पदों का विवरण

प्राथमिक विद्यालय (1 से 5वीं) – 79,943 पद

माध्यमिक विद्यालय (9वीं से 10वीं) – 32,916 पद

उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (11वीं से 12वीं) – 57,602 पद

सैलरी

प्राथमिक शिक्षकों की बेसिक सैलरी- 25000 रुपए प्रतिमाह. माध्यमिक शिक्षकों की बेसिक सैलरी- 31000 रुपए प्रतिमाह और उच्च माध्यमिक शिक्षकों की बेसिक सैलरी- 32000 रुपए प्रतिमाह होगी.