बिहार: दिनदहाड़े अदालत में कैदी की हत्या, हमलावरों ने पेशी के दौरान बनाया निशाना
कोर्ट परिसर में हत्या (प्रतिकात्मक तस्वीर )

मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के ढाका अनुमंडल कार्यालय के प्रवेशद्वार पर बेखौफ बदमाशों ने 'जंगलराज' का नमूना पेश करते हुए पुलिस के संरक्षण में पेशी के लिए अदालत आ रहे एक कैदी की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार, मोतिहारी केंद्रीय कारा में बंद अभिषेक झा को सोमवार की सुबह ढाका के एक रंगदारी के मामले में ढाका अदालत में पेशी के लिए लाया जा रहा था. इसी क्रम में कार्यालय के प्रवेशद्वार पर बंदी अभिषेक पर मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी.

बदमाशों ने इस क्रम में पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दी. गोली लगने के बाद घायल बंदी को स्थानीय अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में उसकी मौत हो गई.

घटनास्थल पर पहुंचे पूर्वी चंपारण के पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर छापेमारी कर रही है सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला जा रहा है. बदमाश दो की संख्या में बाइक पर सवार थे. उन्होंने कहा कि घटनास्थल से एक पिस्तौल और पांच गोली बरामद की गई है.

अभिषेक की पहचान उत्तर बिहार के कुख्यात संतोष झा के शूटर के रूप में रही है। शिवहर जिले के डुमरी कटसरी प्रखंड निवासी अभिषेक दरभंगा में दोहरे इंजीनियर हत्याकांड में भी आरोपी था.