Ladki Bahin Yojana 10th Installment Date: माझी लाडकी बहिन योजना की 10वीं किस्त पर बड़ा अपडेट! अक्षय तृतीया के शुभ दिन पर जारी होंगे पैसे, 11 लाख महिलाओं की होगी छंटनी
लाड़की बहिन योजना (Photo Credits: File Image)

Maharashtra Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र में 'मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना' की 10वीं किस्त का इंतजार कर रही लाखों महिलाओं के लिए बड़ी खबर है. सरकार ने साफ कर दिया है कि अप्रैल महीने की किस्त अब 30 अप्रैल 2025, यानी अक्षय तृतीया के दिन महिलाओं के खातों में ट्रांसफर की जाएगी. इससे पहले 8 मार्च 2025 को महिला दिवस पर फरवरी और मार्च की दो किश्तों को मिलाकर ₹3,000 एक साथ ट्रांसफर किया गया था. अब तक 9 किश्तें दी जा चुकी हैं और कुल ₹13,500 की मदद हर पात्र महिला को जुलाई 2024 से मार्च 2025 के बीच मिल चुकी है. इस योजना का लाभ राज्य की करीब 2 करोड़ 53 लाख महिलाएं ले रही हैं और अब तक कुल ₹33,232 करोड़ की राशि सरकार ने खर्च की है.

2025-26 के बजट में भी सरकार ने इस योजना के लिए ₹36,000 करोड़ का प्रावधान किया है. इस योजना के तहत हर पात्र महिला को हर महीने ₹1,500 की आर्थिक मदद दी जाती है.

ये भी पढें: Maharashtra Ladki Bahin Yojana: मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना पर बड़ा अपडेट, 8 लाख महिलाओं की राशि में कटौती के बीच डिप्टी सीएम अजित पवार की सफाई; बोले योजना नहीं होगी बंद

पात्र महिलाओं की जांच प्रक्रिया शुरू

हालांकि, इस बीच सरकार ने पात्र महिलाओं की जांच प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. इसमें उन महिलाओं को बाहर किया जा रहा है, जो योजना की तय शर्तों को पूरा नहीं करतीं, जैसे कि उम्र 65 साल से ज्यादा होना या फिर स्वेच्छा से लाभ नहीं लेना चाहना.

अब तक करीब 11 लाख महिलाओं की एप्लीकेशन अस्वीकार की जा चुकी है. इसलिए जब 10वीं किस्त दी जाएगी, तब लाभार्थियों की संख्या थोड़ी कम हो सकती है.

योजना को पारदर्शी बनाने की कोशिश

सरकार का कहना है कि वह इस योजना को पारदर्शी और योग्य महिलाओं तक सीमित रखने के लिए पूरी कोशिश कर रही है. जांच के बाद ही फाइनल लिस्ट तैयार होगी और उसी के आधार पर पैसा ट्रांसफर होगा.