Maharashtra Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र में ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना’ के तहत 8 लाख महिलाओं की राशि को ₹1500 से घटाकर ₹500 कर दिए जाने पर भ्रम की स्थिति बनी हुई है/ लाडकी बहन योजना के लाखों महिलाएं चिंतित हैं कि क्या आने वाले दिनों में यह योजना बंद हो सकती है. इस पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) ने मंगलवार को साफ किया है कि राज्य सरकार की यह योजना जारी रहेगी और इसे बंद करने का कोई सवाल ही नहीं है. उन्होंने कहा, "योजना के क्रियान्वयन के लिए बजट में प्रावधान किया गया है और इसे बंद नहीं किया जाएगा.
अजित पवार से पहले मंत्री अदिती तटकरे ने दी सफाई
अजित पवार से पहले राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिती तटकरे ने भी महिलाओं की राशि में कटौती को लेकर सफाई दी. उन्होंने बताया कि योजना में कोई कटौती नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि लगभग 7.74 लाख महिलाएं, जो पहले से किसी अन्य योजना के तहत ₹1,000 प्राप्त कर रही थीं, उन्हें इस योजना के अंतर्गत अब ₹500 की राशि दी जा रही है. यह भी पढ़े: Ladki Bahin Yojana Update: महाराष्ट्र में लाडकी बहनों को बड़ा झटका, अब कुछ महिलाओं को 1500 नहीं सिर्फ मिलेंगे 500 रुपये, जानें वजह
अदिती तटकरे के राशि की कटौती के पीछे वजह भी बताई
अदिती तटकरे ने यह भी स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के तहत केवल उन महिलाओं को ₹1,500 मिलते हैं, जो किसी अन्य सरकारी योजना का लाभ नहीं ले रही हैं. जिन महिलाओं को अन्य योजनाओं से ₹1,500 से कम मिल रहा है, उन्हें उसका अंतर (difference amount) दिए जा रहे हैं.
NSMN योजना की लाभ लेने वाली महिलाओं के कट रहे पैसे
‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना’ के तहत ऐसे लगभग 8 लाख लाभार्थियों की राशि में कटौती की गई है, जो NSMN (नमो शेतकरी महासम्मान निधि) का भी लाभ ले रही थीं. इन महिलाओं को अब ₹1,500 की बजाय सिर्फ ₹500 प्रति माह मिल रहे हैं, क्योंकि वे पहले से NSMN योजना के तहत हर महीने ₹1,000 प्राप्त कर रही हैं.
जुलाई महीने से शुरू हुई थी यह योजना
महाराष्ट्र की महायुती सरकार ने पिछले साल प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव से पहले इस योजना को शुरू किया था. इस योजना के तहत करीब ढाई करोड़ महिलाओं को, जिनकी उम्र 21 से 65 साल के बीच है, लाभ मिल रहा है. हालांकि, लाभ लेने वाली महिलाओं के लिए उनकी आय और इनकम को लेकर सरकार ने कुछ शर्तें रखी हैं.
अबतक 9 क़िस्त के पैसे मिले
इस योजना के तहत अब तक लाभार्थियों को 9 किस्तों में ₹13,500 मिल चुके हैं. लाभार्थी महिलाओं को 10वीं किस्त के आने का इंतजार है. उम्मीद जताई जा रही है कि अप्रैल महीने की किस्त 30 अप्रैल, अक्षय तृतीया के दिन जारी हो सकती है.













QuickLY