Bank Holidays August 2025: अगस्त 2025 में बैंक की छुट्टियां! महीने में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें पूरी लिस्ट

 Bank Holidays August 2025 List: अगर आपका अगस्त 2025 में बैंक जाने का कोई प्लान है, तो यह खबर आपके बहुत काम की है. अगले साल अगस्त के महीने में त्योहारों और दूसरे साप्ताहिक अवकाशों को मिलाकर बैंक लगभग आधे महीने तक बंद रहेंगे. इसलिए, बैंक जाने से पहले छुट्टियों की पूरी लिस्ट जरूर देख लें ताकि आपको कोई परेशानी न हो.

अगस्त 2025 में कुल 9 त्योहारों और खास दिनों की छुट्टियां हैं, जिनमें से कुछ पूरे देश में हैं तो कुछ सिर्फ कुछ राज्यों में ही लागू होंगी.

इस महीने शनिवार को लेकर है खास स्थिति

आमतौर पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नियमों के मुताबिक, बैंक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं. सभी रविवार को भी साप्ताहिक अवकाश होता है. लेकिन अगस्त 2025 में तीसरा शनिवार भी छुट्टी वाला रहेगा, क्योंकि इस दिन जन्माष्टमी है. इसका मतलब है कि ज्यादातर बैंक अगस्त में सिर्फ पहले और आखिरी शनिवार को ही खुलेंगे.

रक्षा बंधन 9 अगस्त को है, जो कि दूसरा शनिवार है और इस दिन वैसे भी बैंक बंद रहते हैं. वहीं, स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को शुक्रवार के दिन है, जिसके बाद शनिवार (जन्माष्टमी) और रविवार की छुट्टी मिलकर एक लंबा वीकेंड बन रहा है.

अगर रविवार और शनिवार की छुट्टियों को मिला दें, तो अगस्त 2025 में बैंक कुल 15 दिन बंद रहेंगे.

अगस्त 2025 में बैंक की छुट्टियों की पूरी लिस्ट

  • 8 अगस्त (शुक्रवार): तेंदोंग ल्हो रम फात (सिर्फ सिक्किम में छुट्टी).
  • 9 अगस्त (शनिवार): रक्षा बंधन / झूलन पूर्णिमा (दूसरा शनिवार होने के कारण पूरे देश में बैंक बंद).
  • 13 अगस्त (बुधवार): पेट्रियट्स डे (सिर्फ मणिपुर में छुट्टी).
  • 15 अगस्त (शुक्रवार): स्वतंत्रता दिवस / पारसी नव वर्ष (पूरे देश में बैंक बंद).
  • 16 अगस्त (शनिवार): जन्माष्टमी (कई राज्यों में छुट्टी).
  • 19 अगस्त (मंगलवार): महाराजा बीर बिक्रम किशोर माणिक्य बहादुर का जन्मदिन (सिर्फ त्रिपुरा में छुट्टी).
  • 23 अगस्त (शनिवार): चौथा शनिवार (पूरे देश में बैंक बंद).
  • 25 अगस्त (सोमवार): श्रीमंत शंकरदेव की तिरोभाव तिथि (सिर्फ असम में छुट्टी).
  • 27 अगस्त (बुधवार): गणेश चतुर्थी (गुजरात, कर्नाटक, ओडिशा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और गोवा में छुट्टी).
  • 28 अगस्त (गुरुवार): गणेश चतुर्थी (दूसरा दिन) / नुआखाई (ओडिशा और गोवा में छुट्टी).
  • साप्ताहिक छुट्टियां (रविवार): 3, 10, 17, 24 और 31 अगस्त.

ऑनलाइन सेवाएं चालू रहेंगी

यह ध्यान रखना जरूरी है कि भले ही बैंकों की ब्रांच बंद रहेंगी, लेकिन ऑनलाइन सेवाएं जैसे नेट बैंकिंग, UPI, मोबाइल बैंकिंग और ATM ट्रांजैक्शन पहले की तरह काम करते रहेंगे. आप अपने ज्यादातर काम घर बैठे डिजिटल माध्यम से कर सकते हैं. किसी भी असुविधा से बचने के लिए, बैंक जाने से पहले अपनी स्थानीय ब्रांच से छुट्टियों के बारे में जानकारी लेना एक अच्छा विचार है.