Air India-Airbus and Boeing Deal: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने 80 अरब डॉलर के एयर इंडिया-एयरबस और बोइंग सौदे की सराहना की है. ज्ञात हो, टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने मंगलवार को घोषणा की थी कि वह विमानन कंपनियों एयरबस और बोइंग से कुल 470 विमान खरीदेगी. ऑर्डर के लिहाज से यह डील बोइंग की तीसरी सबसे बड़ी बिक्री है.
मेगा डील को लेकर क्या बोले US और फ्रांस के राष्ट्रपति ?
इसी मेगा डील का स्वागत करते हुए, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि यह 'ऐतिहासिक' सौदा अमेरिका में 44 राज्यों में 10 लाख नौकरियों का सृजित करेगा. वहीं फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने भारत और फ्रांस के बीच रणनीतिक साझेदारी को रेखांकित किया और कहा कि एयर इंडिया-एयरबस सौदा भारत-फ्रांस संबंधों में एक नया चरण है. फ्रांस के राष्ट्रपति ने एक ट्वीट में फ्रांस और फ्रांस के उद्योग में विश्वास के लिए पीएम मोदी को भी धन्यवाद दिया.
ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक की ये रही प्रतक्रिया
इसी क्रम में ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने एयर इंडिया को नए विमान की आपूर्ति के लिए एयरबस और रोल्स-रॉयस के सौदे की देश के एयरोस्पेस क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक क्षण के रूप में सराहना की है और भारत के साथ संबंध बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है.
ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा कि ये सौदा दर्शाता है कि यूके के फलते-फूलते एयरोस्पेस क्षेत्र के लिए आसमान की सीमा है. उन्होंने आगे जोड़ते हुए कहा कि यह समझौता वेल्स और डर्बीशायर, पूर्वी इंग्लैंड में अत्यधिक कुशल रोजगार पैदा करेगा व निर्यात और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने में मदद करेगा.
एयर इंडिया के चेयरमैन ने बताया अहम कदम
इसी संबंध में टाटा संस और एयर इंडिया के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने कहा कि यह एयर इंडिया की महत्वाकांक्षा को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है क्योंकि यह खुद को सुरक्षा, ग्राहक सेवा, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, नेटवर्क और मानव संसाधन में बदल देता है.
उल्लेखनीय है कि भारत लगातार विभिन्न प्रयासों के माध्यम से न केवल देश के विकास के रास्ते तलाश रहा है बल्कि मुसीबतों के बीच फंसी दुनिया के तमाम देशों की भी मदद कर रहा है. संभवत: भारत द्वारा विमान खरीद की यह सौदा कोरोना के बाद सुस्त पड़ी इन अर्थव्यवस्थाओं को नई गति देने में अहम साबित होगा. केवल इतना ही नहीं इस डील से विश्व के इन देशों से भारत के रिश्तों में भी मजबूती आएगी.
सरकार की आधारभूत ढांचा विकास योजनाओं का एक प्रमुख हिस्सा
यह डील भी सरकार की आधारभूत ढांचा विकास योजनाओं का एक प्रमुख हिस्सा है. देश में हवाई अड्डों की संख्या पिछले एक दशक के दौरान 74 से बढ़कर 147 हो गई है. अनुमान है कि अगले 15 वर्ष में देश में करीब 2 हजार यात्री विमानों की आवश्यकता होगी. वहीं भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा बाजार बन जाएगा.
आज भारत में दुनिया की विभिन्न विमान सेवाएं कार्यरत
आज भारत में दुनिया की विभिन्न विमान सेवाएं कार्यरत हैं. सरकार का प्रयास है कि विमानों के रखरखाव और मरम्मत आदि के लिए देश को एक हब के तौर पर विकसित किया जाए. इसी कड़ी में सरकार ने इसमें भागीदार बनने के लिए विभिन्न कंपनियों को आमंत्रित किया.
PM मोदी ने कल अमेरिकी राष्ट्रपति से फोन पर की बातचीत
ज्ञात हो, इस संबंध में पीएम मोदी ने मंगलवार, 14 फरवरी 2023 को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ टेलीफोन पर बातचीत भी की थी. इस दौरान उन्होंने पारस्परिक रूप से लाभप्रद एयर इंडिया और बोइंग के बीच हुए ऐतिहासिक समझौते का स्वागत किया जिससे दोनों देशों में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे. उल्लेखनीय है कि भारत की प्रमुख विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया और अमेरिका की विमान निर्माता कंपनी बोइंग के बीच करार हुआ है जिसके तहत करीब 34 अरब डॉलर वाले 220 अमेरिका निर्मित विमानों की खरीद की जाएगी.
PM मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति का भी किया आभार व्यक्त
वहीं पीएम मोदी ने मंगलवार को देश की प्रमुख नागरिक उड्डयन कंपनी एयर इंडिया और फ्रांस की विमान निर्माता कंपनी एयरबस के बीच 250 विमान खरीदने के करार के लॉन्च में शामिल होने पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन का भी आभार व्यक्त किया था.