गुजरात हिंसा: काम से घर लौट रहे बिहार के युवक की पीट-पीटकर हत्या, उत्तर भारतीयों में फिर से फैली दहशत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- PTI)

गांधीनगर: गुजरात सरकार के लाख दावों के बाद भी राज्य में उत्तर भारतीयों पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इस बीच खबर है कि शुक्रवार की शाम को बिहार के गया के रहने वाले एक युवक को गुजरात के सूरत में कुछ लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला. घटना के बाद फिर से गुजरात में रहने वाले उत्तर भारतीयों में दहशत का माहौल फैला गया है.

मृतक के बारे में जो मालूम पड़ा है उसके मुताबिक उसका नाम अमरजीत है. वह सूरत के पंडेश्वरा इलाके में स्तिथ एक कंपनी में काम करता था. शुक्रवार की रात वो अपना काम खत्म करके अपने घर लौट रहा था. इस बीच रास्ते में खड़े कुछ लोगों ने उसे घेर लिया और लोहे के रॉड से उस पर हमला बोल दिया. जिसके बाद वह घटनास्थल पर ही तडपते- तडपते दम तोड़ दिया. घटना के  शिकार युवक के बारे में बताया जा रहा है कि वह  पिछले 15 साल से सूरते में अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रह रहा था. यह भी पढ़े: अहमदाबाद रेप केस: यूपी-बिहार के लोगों पर हो रहा है हमला, गुजरात से पलायन करने पर हुए मजबूर

वहीं सूरत में युवक की इस तरह से हत्या किए जाने के बाद मामला तूल पकड़ने के बाद सूरत पुलिस  का कहना है कि यह भीड़ हिंसा की घटना नहीं है, बल्कि युवक की मौत एक सड़क हादसे में हुई है. यह भी पढ़े: अब वडोदरा-सूरत में हुआ यूपी-बिहार के लोगों पर हमला, मामले में 500 से ज्यादा गिरफ्तार फिर भी पलायन जारी

गौरतलब हो कि गुजरात में हाल ही में एक 14 महीने की बच्ची से रेप के मामले में बिहार के एक युवक को पकड़ा गया था. इस घटना के बाद गुजरात के लोगों में बढ़े गुस्से ने हिंसा का रूप ले लिया है, जिसकी वजह से उत्तर भारतीयों पर हमले हो रहे हैं. इस कारण बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के लोग गुजरात छोड़कर अपने-अपने राज्य वापस लौट रहे हैं. अब तक करीब 50 हजार गैर-गुजराती लोग गुजरात छोड़ चुके हैं.