![7th Pay Commission News: 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी करने का सुनहरा मौका, निकली 2000 से अधिक वैकेंसी 7th Pay Commission News: 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी करने का सुनहरा मौका, निकली 2000 से अधिक वैकेंसी](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/12/4-4-380x214.jpg)
7th Pay Commission News: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक बेहद अच्छी खबर है. भारतीय पोस्ट ऑफिस में बंपर वैकेंसी निकली हैं. यह वैकेंसी पश्चिम बंगाल पोस्टल सर्किल राज्य में निकली हैं. विभाग ने 2021 पदों पर आवेदन मांगे हैं. ये सभी वैकेंसी सातवें वेतन आयोग (7th pay Commission) के तहत निकाली गई हैं. इस वैकेंसी पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 मार्च है. आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता को भारत सरकार द्वारा किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की कक्षा में पास होना चाहिए. आवेदन की प्रक्रिया 18 फरवरी 2020 से शुरू हो गई है.
इस वेकेंसी में UR/OBC/EWS के उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन के रुप में देने होंगे. वहीं, एससी/एसटी और महिला उम्मीदवारों को इस वैकेंसी में कोई भी शुल्क नहीं देना होगा. इस वैकेंसी पर न्यूनतम आयु सीमा 18 साल तय की गई है. वहीं, अधिकतमत आयु सीमा 40 साल तय की गई है.
जरूरी तारीखें
इस वेकेंसी पर आवेदन की प्रक्रिया 18 फरवरी 2020 से शुरू हो गई है.
आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 मार्च 2020 है.
आवेदन शुल्क
पोस्ट ऑफिस में कुल 2021 पदों पर वेकेंसी जारी की गई है. इस वेकेंसी में UR/OBC/EWS के उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं, SC/ST और महिला उम्मीदवारों को इस वैकेंसी में कोई भी शुल्क नहीं देना होगा.
सातवें वेतन आयोग के तहत मिलेगीसैलरी
इस वेकेंसी में सैलरी सातवें वेतन आयोग के तहत निकली है. इस नौकरी में लेवल 1 और 2 के तहत सैलरी मिलेगी. लेवल 1 (BPM) में 12000 से 14500 रुपए तक सैलरी मिलेगी. वहीं, डाकसेवक यानी (ABPM) को 10000 रुपए से लेकर 12000 रुपए तक सैलरी मिलेगी.