7th Pay Commission: कोरोना संकट के बावजूद इन लाखों सरकारी कर्मचारियों को मिली बड़ी खुशखबरी
रुपया (Photo Credits: PTI)

7th Pay Commission: देशभर में कोरोना संकट (Coronavirus Crisis) के कारण करोड़ों सरकारी कर्मचारियों (Government Employees) के महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) को स्थगित कर दिया गया है. जबकि कई राज्यों ने अपने कर्मचारियों की सैलरी में कटौती करने का भी ऐलान किया है. लेकिन इन सबके बावजूद तमिलनाडु में लाखों राज्य सरकार के कर्मचारियों को बड़ी राहत मिली है.

तमिलनाडु सरकार ने गुरुवार को अपने कर्मचारियों, शिक्षकों और राज्य के संविदा कर्मचारियों के लिए रिटायरमेंट की उम्र एक साल बढ़ा दी है. पहले राज्य में सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट उम्र 58 वर्ष थी जो अब 59 वर्ष हो गई है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी (K Palaniswami) ने इस पर मुहर लगा दी अहै और जल्द ही यह आदेश लागू किया जाएगा. 7th Pay Commission: कोरोना संकट के बीच यहां निकली वैकेंसी, 7वीं सीपीसी के तहत मिलेगी शानदार सैलरी

एक अधिकारिक बयान में बताया गया कि पलानीस्वामी सरकार के इस फैसले से राज्य में कार्यरत सरकारी कर्मचारियों, सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में काम करने वाले शिक्षकों और राज्य सरकार के संविदा कर्मचारियों को लाभ मिलेगा और उनकी रिटायरमेंट उम्र एक साल बढ़ जाएगी. 7th Pay Commission: फैमिली पेंशन का ये नियम शायद ही जानते होंगे आप, केंद्र सरकार ने किया था संशोधन

उल्लेखनीय है कि देशभर में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के मकसद से लॉकडाउन लगाया गया है, जिस वहज से केंद्र और राज्य सरकार का राजस्व बुरी तरह प्रभावित हुआ है. इस वजह से सरकार अपने खर्चों में कटौती करने के लिए तमाम उपाय कर रही है. जबकि राज्य सरकार केंद्र से जल्द राहत पैकेज देने की मांग कर रही है.