7th Pay Commission: आज महंगाई भत्ता को लेकर मोदी सरकार कर सकती है बड़ा ऐलान, केंद्रीय कर्मचारियों की ये डिमांड भी पूरी होने की उम्मीद
रुपया (Photo Credits: PTI)

7th CPC Latest News: केंद्र सरकार के लाखों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए आज का दिन बेहद अहम हो सकता है. माना जा रहा है कि मोदी सरकार कुछ ही घंटों में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) और पेंशनभोगियों के महंगाई राहत (डीआर) को लेकर अपना निर्णय बता सकती है. सूत्रों ने कहा कि सरकार जल्द ही अगले महीने से डीए और डीआर को फिर से शुरू करने या भुगतान पर स्थगन को छह महीने के लिए बढ़ाने पर विचार कर सकती है. 7th Pay Commission: कोरोना काल में ड्यूटी कर रहे सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत, जारी हुआ यह आदेश

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आज दोपहर 3 बजे नई दिल्ली में एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली है. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीतारमण डीए और डीआर पर सरकार का फैसला बताने वाली हैं. हालांकि अब तक इस संबंध में सरकार की ओर से कुछ नहीं बताया गया है.

एक दिन पहले ही सरकार ने स्पष्ट किया है कि उसने अगले महीने से केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता और केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत को फिर से शुरू करने पर कोई निर्देश जारी नहीं किया है. दरअसल सोशल मीडिया पर एक कार्यालय ज्ञापन की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें अगले महीने से डीए और डीआर की बहाली की पुष्टि की गई है. वित्त मंत्रालय ने ट्वीट किया: सेंट्रल को डीए को फिर से शुरू करने का दावा करने वाला एक दस्तावेज सोशल मीडिया पर चक्कर लगा रहा है. जुलाई 2021 से सरकारी कर्मचारियों और केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों को महंगाई राहत. भारत सरकार द्वारा ऐसा कोई ओएम जारी नहीं किया गया है.

पिछले साल, मंत्रालय ने जुलाई 2021 तक डीए और डीआर में बढ़ोतरी पर रोक लगाने की घोषणा की थी. रिपोर्ट्स के अनुसार, सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार वेतन और भत्ता पाने वाले केंद्र सरकार के कर्मचारियों को जुलाई से दिसंबर 2021 के लिए भी महंगाई भत्ते (डीए) में बढ़ोतरी की सौगात मिल सकती है. इसके अलावा एरियर्स (Arrears) यानी बकाया डीए (Dearness Allowance) बढ़ोतरी को लेकर भी अहम घोषणा हो सकती है. अगर केंद्र सरकार एरियर्स को मंजूरी देने के साथ डीए में बढ़ोतरी की घोषणा करती है, तो केंद्रीय कर्मचारियों की आगामी सैलरी में बड़ा इजाफा होगा. ध्यान रहें कि साल में दो बार सरकारी कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी की घोषणा की जाती है.