7th CPC Latest News: डेढ़ साल के इंतजार के बाद केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों तथा पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) को एक जुलाई 2021 से फिर बहाल कर दिया. जिसके बाद केंद्र के नक्शेकदम पर चलते हुए अब तक कई राज्यों ने भी अपने कर्मचारियों तथा पेंशनभोगियों के लिए डीए (Dearness Allowance) और डीआर (Dearness Relief) में बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है. जबकि कई राज्यों ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है. 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, अब इस मांग पर लगने वाली है मुहर
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने भी राज्य सरकार के कर्मचारियों का डीए बढ़ाने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री ने वित्त विभाग को तुरंत एक योजना तैयार करने का निर्देश दिया है जिससे राज्य सरकार के लगभग 16 लाख कर्मचारियों और 12 लाख पेंशनभोगियों को लाभ होगा.
एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा, "केंद्र ने 14 जुलाई को मूल वेतन के डीए को 17 प्रतिशत से 28 प्रतिशत करने की घोषणा की। राज्य इसका पालन करेगा और मुख्यमंत्री ने वित्त विभाग से इस पर तुरंत एक प्रस्ताव तैयार करने को कहा है, ताकि बदलाव को जल्द से जल्द लागू किया जा सके." इस आदेश से राज्य सरकार के कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों और तकनीकी शिक्षा संस्थानों के कर्मचारियों और शहरी स्थानीय निकायों के कर्मचारियों के साथ-साथ पेंशनभोगिindi.latestly.com%2Findia%2Finformation%2F7th-pay-commission-news-after-central-employees-now-state-government-employees-got-good-news-da-dr-hike-under-7th-cpc-960362.html&language=hi&handle=LatestLY&utm_source=Koo&utm_campaign=Social', 650, 420);" title="Share on Koo">