7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को इसी महीने मिलेगा DA हाइक का तोहफा, जनवरी 2023 में भी बढ़ सकती है सैलरी
रुपया (Photo Credits: PTI)

7th Pay Commission: केंद्र सरकार के कर्मचारी काफी लंबे वक्त से महंगाई भत्ते यानी DA में इजाफा (DA Hike) किए जाने की डिमांड कर रहे हैं. केंद्रीय कर्मचारियों का यह इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है. दरअसल मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो केंद्र सरकार 28 सितंबर के दिन सरकारी कर्मचारियों के DA में इजाफे का ऐलान कर सकती है. DA में 4 फीसदी की बढ़ोतरी होना लगभग तय है. 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में होगा बंपर इजाफा! DA और फिटमेंट फैक्टर पर आया बड़ा अपडेट. 

इस बीच केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी है. दरअसल अगले साल भी उनके महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का रास्ता साफ होता दिख रहा है. जिस तरह AICPI (ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स) के आंकड़ों में उछाल आ रहा है उससे अगले साल के लिए भी महंगाई भत्ते में इजाफा किए जाने का रास्ता साफ होता दिखाई दे रहा है.

अगले साल भी DA बढ़ने का रास्ता हुआ साफ

कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के आंकड़े को देखें तो जून के महीने में यह129.2 अंक पर था, जो जुलाई 2022 में बढ़ गया. इनमें जून के मुकाबले इसमें 0.7 अंक का इजाफा हुआ है. जुलाई में यह बढ़कर 129.9 हो गया है.

इंडेक्स में बढ़ोतरी से धीरे-धीरे रास्ता साफ होता दिख रहा है कि अगले साल जनवरी 2023 में भी महंगाई भत्‍ते यानी डीए में बढ़ोतरी हो सकती है. हालांकि, अभी बढ़ोतरी कितनी होगी इसके लिए पांच महीने के आंकड़े और देखने होंगे. जुलाई से लेकर द‍िसंबर तक के AICPI इंडेक्स के आंकड़ों के आधार पर ही जनवरी 2023 में महंगाई भत्‍ता तय किया जाएगा.

इस महीने बढ़ेगा DA

केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते में इस महीने 4 फीसदी का इजाफा होना लगभग तय हो चुका है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार इस महीने की 28 तारीख को नवरात्रि के मौके पर केंद्र सरकार द्वारा डीए में इजाफे का ऐलान किया जा सकता है. 28 सितंबर को कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी मिल सकती है.