7th Pay Commission: इस राज्य ने कर्मचारियों के DA में की 4 फीसदी की बढ़ोतरी, एरियर का भी किया ऐलान

केंद्र सरकार की तरफ से स‍ितंबर में लाखों केंद्रीय कर्मचार‍ियों को महंगाई भत्‍ते (Dearness Allowance) का तोहफा दिए जाने के बाद अब एक और राज्‍य के कर्मचार‍ियों के ल‍िए गुड न्‍यूज आई है.

Representational Image (Pixabay)

7th Pay Commission: केंद्र सरकार की तरफ से स‍ितंबर में लाखों केंद्रीय कर्मचार‍ियों को महंगाई भत्‍ते (Dearness Allowance) का तोहफा दिए जाने के बाद अब एक और राज्‍य के कर्मचार‍ियों के ल‍िए गुड न्‍यूज आई है. केंद्र सरकार के बाद ब‍िहार, झारखंड, पंजाब, ह‍िमाचल प्रदेश, छत्‍तीसगढ़, उत्‍तर प्रदेश, मध्‍य प्रदेश और राजस्‍थान समेत कई राज्‍य सरकारें अपने कर्मचार‍ियों को गुड न्‍यूज दे चुकी हैं. अब जम्‍मू-कश्‍मीर राज्‍य के सरकारी कर्मचार‍ियों का डीए बढ़ाकर 38 प्रत‍िशत करने का ऐलान क‍िया गया है.

जम्मू और कश्मीर सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 4 प्रतिशत की महंगाई भत्ता (डीए) की वृद्धि मिलेगी, जो अब इस साल 1 जुलाई से लागू होगी. सचिव वित्त विभाग द्वारा एक आदेश जारी किया गया था कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत नियमित वेतन स्तर पर काम करने वाले सरकारी कर्मचारियों को मूल वेतन के मौजूदा 34 प्रतिशत से संशोधित दर से 38 प्रतिशत की दर से डीए का भुगतान किया जाएगा.

नया महंगाई भत्ता 1 जुलाई, 2022 से प्रभावी होगा. आदेश में आगे कहा गया क‍ि बकाया एर‍ियर का भुगतान कर्मचार‍ियों को दो क‍िस्‍तों में नकद भुगतान के रूप में क‍िया जाएगा. एर‍ियर की पहली क‍िस्‍त का भुगतान नवंबर महीने के आख‍िरी में और दूसरी क‍िस्‍त का भुगतान द‍िसंबर महीने में क‍िया जाएगा. पेंशनर की महंगाई भत्‍ते में भी 4 प्रत‍िशत का इजाफा क‍िया गया है. इन्‍हें भी एर‍ियर का भुगतान दो क‍िस्‍तों में नकद में क‍िया जाएगा.

इससे पहले केंद्र सरकार के साथ ही कई राज्‍य सरकारों ने महंगाई भत्‍ता बढ़ाने का ऐलान क‍िया है. केंद्र और व‍िभ‍िन्‍न राज्‍य सरकारों के इस फैसले से करोड़ों सरकारी कर्मचार‍ियों और पेंशनर को फायदा होगा. केंद्र सरकार के कर्मचार‍ियों का अगला महंगाई भत्‍ता जनवरी 2023 में ड्यू होगा. हालांक‍ि इसका ऐलान मार्च 2023 में किए जाने की उम्‍मीद है.

Share Now

\