7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों का इंतजार खत्म होने वाला है. अब जल्द ही सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में बड़ा इजाफा देखने को मिलेगा. सरकार जल्द ही DA बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है. अप्रैल महीने में AICPI Index 127 अंक के ऊपर पहुंच गया है. ऐसे में कर्मचारियों का महंगाई भत्ता DA पांच फीसदी तक बढ़ना तय माना जा रहा है. ऐसा होने पर कर्मचारियों का DA 34 फीसदी से बढ़कर 39 फीसदी हो जाएगा. कर्मचारियों के वेतन में 34 हजार से अधिक की बढ़ोतरी हो सकती है. 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों की बढ़ेगी सैलरी, HRA में भी जल्द हो सकता है इजाफा.
रिपोर्ट्स की माने तो केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 39 फीसदी डीए मिलेगा. सरकारी कर्मचारियों को वर्तमान में उनके मूल वेतन का 34 फीसदी डीए मिलता है. यदि डीए 5 फीसदी की वृद्धि लागू की जाती है तो उन्हें उनके मूल वेतन के अतिरिक्त 39 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा. अब कर्मचारियों को आधिकारिक घोषणा का इंतजार है.
रिपोर्ट्स के अनुसार सरकार 31 जुलाई तक DA बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है. यानी कर्मचारियों की सैलरी में अगस्त महीने में बंपर इजाफा देखने को मिल सकता है. सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता (डीए) मिलता है, जबकि पेंशनभोगियों को महंगाई राहत (डीआर) मिलती है.
अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI) में बदलाव के आधार पर, डीए अपडेट किया जाता है. उच्च एआईसीपीआई के कारण सरकारी कर्मचारियों को उनके महंगाई भत्ते में वृद्धि की संभावना बहुत अधिक है. मई के लिए खुदरा मुद्रास्फीति 7.04 प्रतिशत थी, जो आरबीआई के 2 से 6 प्रतिशत के लक्ष्य सीमा से अधिक थी.
यदि डीए में अतिरिक्त 5 फीसदी की वृद्धि की जाती है तो कर्मचारी को 18,000 रुपये के मूल वेतन पर 39 फीसदी डीए प्राप्त होगा. ऐसे में डीए 7,020 रुपये होगा. 56,900 रुपये के मूल वेतन पर 39 फीसदी DA यानी 22191 रुपये होगा. 34 फीसदी DA में यह राशि 19,346 रुपये थी. ऐसे में सालाना बढ़ोतरी 34140 रुपये होगी.