7th Pay Commission: वित्त मंत्री बजट के दौरान केंद्रीय कर्मचारियों को दे सकती है बड़ा गिफ्ट
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

7th Pay Commission News: मोदी सरकार सरकारी कर्मचारियों (Government Employees) को बड़ा तोहफा दे सकती है. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार 1 फरवरी को आम बजट पेश करने के दौरान उनके पिटारे से केंद्र सरकार के लाखों कर्मचारियों सौगात दे सकती है. Inkhabar के मुताबिक मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों की वेतन में 7वें वेतन आयोग के तहत 21,000 रुपये तक का इजाफा कर सकती हैं. वेतन में होने वाले इस इजाफे का फायदा इंडियन रेलवे में काम करने वाले लोगों को भी मिल सकता है. नए बजट के तहत सैलरी बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे लाखों केंद्रीय कर्मंचारियों को खुशखबरी मिल सकती है. बढ़ती महंगाई के कारण केंद्र सरकार से महंगाई भत्‍ते (Dearness Allowance) को बढ़ाने की मांग की जा रही है. ऐसे में सरकार इनकी सुध ले सकती है.

बता दें कि फिलहाल यह सिर्फ कयास है. सरकार की तरफ से कोई अधिकारिक जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. वहीं बढ़ती हुई महंगाई भी सरकार के आगे एक बड़ी चुनौती है. रेलवे के कर्मचारियों का वेतन में 5,000 से 21,000 रुपये तक बढ़ सकता है. यह भी पढ़ें:- 7th Pay Commission: जानें 7वें वेतन आयोग के तहत ग्रेच्युटी में क्या कुछ बदला, लाखों कर्मचारियों को मिल रहा फायदा

बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों को सातवे वेतन आयोग का लाभ 1 जनवरी 2016 से ही मिल रहा है. जबकि अधिकतर राज्यों ने भी अपने कर्मचारियों के लिए सातवें वेतन आयोग को लागू किया हुआ है. देश में सातवां वेतन आयोग 2026 तक लागू रहेगा.