India’s Retail Inflation 2025: फरवरी में घटी खुदरा महंगाई दर! दालों और सब्जियों के दाम घटने से CPI 3.61% पर पहुंची, पढ़ें पूरी डिटेल
Representative Image Created Using AI

India’s Retail Inflation 2025: देश में महंगाई दर को लेकर बड़ी राहत की खबर आई है. फरवरी 2025 में भारत की खुदरा महंगाई (CPI) 3.61% दर्ज की गई, जो उम्मीद से काफी कम रही. सरकार के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, सब्जियों के दाम गिरने से महंगाई दर में यह गिरावट देखने को मिली है. खास बात यह है कि यह पिछले साल जुलाई के बाद से सबसे कम महंगाई दर है और पहली बार भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के 4% लक्ष्य से नीचे आई है.

खाद्य महंगाई, जो CPI का अहम हिस्सा है, फरवरी में 3.75% रही.

ये भी पढें: महंगाई के मोर्चे पर बड़ी राहत, जनवरी में खुदरा महंगाई दर पांच महीने के निचले स्तर 4.31 प्रतिशत रही

सब्जियों और दालों के दाम घटे

सब्जियों के दाम में 1.07% की सालाना गिरावट दर्ज की गई, जबकि जनवरी में यह 11.35% की तेज बढ़ोतरी पर थी. दालों के दाम में भी मामूली 0.35% की कमी आई, जबकि जनवरी में इसमें 2.59% की वृद्धि देखी गई थी. वहीं, अनाज और उससे जुड़े उत्पादों की महंगाई दर 6.1% रही, जो जनवरी के 6.24% से थोड़ा कम है.

हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि सब्जियों की कीमतों में गिरावट का ट्रेंड ज्यादा दिनों तक नहीं टिकेगा.

आर्थिक मोर्चे पर RBI का रुख नरम

महंगाई दर के आंकड़े ऐसे समय आए हैं जब भारत की जीडीपी ग्रोथ चौथी तिमाही में 6.2% रही, जो अनुमान से कम थी. वित्तीय वर्ष 2024-25 में विकास दर 6.5% रहने की उम्मीद है, जो पिछले साल के 9.2% के मुकाबले काफी कम है.

विश्लेषकों का कहना है कि अब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की नीतियां ग्रोथ को बढ़ावा देने की दिशा में काम कर रही हैं. आने वाले महीनों में महंगाई दर पर नजर बनी रहेगी. अगर गर्मी और अन्य मौसमी कारक खाद्य आपूर्ति को प्रभावित नहीं करते हैं, तो आम लोगों को महंगाई से कुछ और राहत मिल सकती है.