India Pakistan Ceasefire: 'सिंधु जल संधि स्थगित रहेगी': भारत ने सीजफायर की शर्तों को लेकर साफ किया रुख, पाकिस्तान को दी कड़ी चेतावनी (Watch Video)
Photo- ANI

India Pakistan Ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर को लेकर अब भारत की तरफ से आधिकारिक और सैन्य स्तर पर कई अहम बयान सामने आए हैं. विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने साफ कर दिया है कि इस सीजफायर की कोई पूर्व या पश्चात शर्त नहीं है. पाकिस्तान की ओर से इस बातचीत की पहल की गई थी. इसके तहत केवल फायरिंग और सैन्य गतिविधियों को रोकने पर सहमति बनी है. भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) के अनुसार, सिंधु जल संधि (Indus Water Treaty) को फिलहाल स्थगित रखा गया है. यानी भारत इस संधि पर आगे कोई निर्णय अभी नहीं लेगा.

इस पूरे घटनाक्रम पर सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी ने पाकिस्तान के झूठे दावों की पोल खोल दी.

ये भी पढें: VIDEO: आज शाम 5 बजे से लागू होगा सीजफायर, भारत और पाकिस्तान के बीच बनी सहमति; 12 मई को होगी अगली बातचीत

सिंधु जल संधि स्थगित रहेगी: विदेश मंत्रालय

पाकिस्तान ने झूठ फैलाया: कर्नल सोफिया कुरैशी

हमने आतंकवादियों को टारगेट किया: विंग कमांडर व्योमिका सिंह

'भारत की अखंडता की रक्षा के लिए पूरी तरह तैयार'

'पाकिस्तान ने यह झूठ फैलाने की कोशिश की'

उन्होंने कहा, “पाकिस्तान ने यह झूठ फैलाया कि उसने हमारे S400 और ब्रह्मोस मिसाइल बेस को नुकसान पहुंचाया है, जो पूरी तरह से गलत है. पाकिस्तान ने दावा किया कि हमारे एयरबेस और डिपो को भी नुकसान हुआ है, जो सरासर झूठ है. इसके अलावा पाकिस्तान ने भारत पर मस्जिदों को निशाना बनाने का आरोप लगाया है, जो एक और झूठा और भड़काऊ प्रचार है.”

उन्होंने दो टूक कहा, “भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है और हमारी सेना उसके मूल्यों की खूबसूरत झलक है.”

'पाकिस्तान को करारा जवाब दिया'

वहीं, वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने भी पाकिस्तान को करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा, “पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तान ने हमारे सैन्य ठिकानों पर हमला कर बड़ी भूल की. हमने जवाबी कार्रवाई में स्कर्दू, जैकबाबाद और भोलारी जैसे अहम एयरबेस को गंभीर नुकसान पहुंचाया है. पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम और रडार को हमने निष्क्रिय कर दिया है.”

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भारतीय सेना ने सिर्फ आतंकी ठिकानों और भारत-विरोधी गतिविधियों से जुड़े कैंपों को निशाना बनाया. हमने किसी भी धार्मिक स्थल को निशाना नहीं बनाया है. भारतीय सेना भारत के संविधान और धर्मनिरपेक्षता का सम्मान करती है.”

'हम हर परिस्थिति से निपटने को तैयार'

नौसेना के कमोडोर रघु आर. नायर ने भी सीजफायर पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना को यह निर्देश दे दिए गए हैं कि वे इस समझौते का पालन करें, लेकिन हमारी तैयारी पूरी है. हम हर परिस्थिति से निपटने को तैयार हैं. पाकिस्तान की हर नापाक हरकत का हमने हमेशा मुंहतोड़ जवाब दिया है और आगे भी देंगे.”