इंडिगो (IndiGo) एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि उड़ान में जोखिम होने के कारण इंडिगो एयरलाइंस ने शनिवार को रांची में एक दिव्यांग बच्चे को उसके माता-पिता के साथ उड़ान में चढ़ने की अनुमति नहीं दी. दरअसल झारखंड से रविवार को एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इंडिगो एयरलाइंस पर आरोप लगाया गया कि एयरलाइंस के कर्मचारियों ने शनिवार को रांची एयरपोर्ट पर एक दिव्यांग बच्चे को उसके माता पिता के साथ विमान में चढ़ने से रोक दिया गया.
पूरे मामले में इंडिगो एयरलाइन ने एक बयान जारी किया है. अपने बयान में इंडिगो ने लिखा है यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर दिव्यांग बच्चे को 7 मई के दिन उसके परिवार के साथ फ्लाइट में चढ़ने से रोका गया. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि बच्चा पैनिक की स्थिति में था. ग्राउंड स्टाफ ने अंतिम समय तक बच्चे को शांत होने का इंतजार भी किया गया.
इंडिगो का बयान
.@IndiGo6E has issued a statement on the issue pic.twitter.com/LaJ5NOgNbk
— Ajay Awtaney (@LiveFromALounge) May 9, 2022
इंडिगो के बयान में कहा गया है कि एयरलाइन ने विकलांग के परिवार को होटल में ठहरने का सुविधा प्रदान कर उन्हें सहज किया. वह परिवार आज सुबह विमान में सवार हो गया है. इंडिगो को एक समावेशी संगठन होने पर गर्व है. हर महीने इंडिगो विमान से 75 हजार से अधिक विकलांग यात्री यात्रा करते