हैदराबाद: इंडिगो एयरलाइंस ने दी सफाई, कहा- नहीं हुई थी इमरजेंसी लैंडिंग

हैदराबाद से खबर थी कि हैदराबाद से पोर्ट ब्लेयर के लिए जा रहा इंडिगो का विमान (IndiGo Airbus A320) के Neo Engine में खराबी आने चलते विमान का हैदराबाद एयरपोर्ट(Hyderabad Airport) पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. लेकिन इस मामले पर इंडिगो एयरलाइंस की तरह से सफाई आई है और उसने इस लैंडिंग को उसने नार्मल लैंडिंग बताया है.

इंडिगो एयरलाइन (Photo Credit-File Photo)

हैदराबाद से खबर थी कि हैदराबाद एयरपोर्ट से पोर्ट ब्लेयर के लिए जा रहा इंडिगो का विमान (IndiGo Airbus A320) के Neo Engine में खराबी आने चलते विमान का हैदराबाद एयरपोर्ट(Hyderabad Airport) पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. लेकिन इस मामले पर इंडिगो एयरलाइंस की तरह से सफाई आई है और उसने इस लैंडिंग को नार्मल लैंडिंग बताया है.

एयरलाइंस ने अपने सफाई में कहा कि इंजन में मामूली सी तकनीकी खराबी आई थी. लेकिन उसको लेकर इमरजेंसी लैंडिंग कराने की किसी भी तरह की जरूरत नहीं थी. इसलिए विमान सभी यात्रियों को सही सलामत लेकर पोर्ट ब्लेयर एयरपोर्ट पर लैंड हुआ. यह भी पढ़े: इंडिगो विमान का Neo Engine हुआ फेल, हैदराबाद एयरपोर्ट पर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

बता दें कि कुछ समय पहले Times Now के हवाले से हैदराबाद से खबर आई थी कि इंडिगो का (IndiGo Airbus A320) नामक विमान हैदराबाद से मुसाफिरों को लेकर पोर्ट ब्लेयर जा रहा था लेकिन उसके Neo Engine में खराबी आने के चलते विमान का हैदराबाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.

Share Now

\