नई दिल्ली:- कारोना महामारी को लेकर हर कोई सजग है, सतर्कता बरत रहा है और लड़ाई लड़ रहा है. देश में कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. लेकिन उसके बाद भी कोरोना वायरस पर लगाम नहीं लग पाया है. अगर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट पर नजर डालें तो भारत के कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 28,380 हो गई है, इसमें 21132 सक्रिय मामले हैं. वहीं 6362 ठीक और 886 मौतें शामिल हैं. आंकड़ो के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 1463 नए मामले सामने आए हैं और 60 मौतें हुईं हैं, पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक मौत हुई है. कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लॉकडाउन को लेकर केंद्र सरकार फिर कोई बड़ा फैसला ले सकती है.
अगर अन्य राज्यों के आंकड़ो पर नजर डालें तो कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 9 नए मामले सामने आए हैं. वहीं तमिलनाडु में आज 52 नए COVID19 मामले सामने आए हैं. इसके अलावा चंडीगढ़ में आज 4 नए मामले सामने हैं जबकि पश्चिम बंगाल में 47 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. दरअसल कोरोना वायरस संकट के मौजूदा हालात को देखते हुए मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने पर सहमति जताई. जिसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि जोन बनाकर लॉकडाउन खोलने की नीति बनानी होगी.
India's total number of #Coronavirus positive cases rise to 28,380 (including 21132 active cases, 6362 cured/discharged/migrated and 886 deaths): Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/8nGTFKN1KE
— ANI (@ANI) April 27, 2020
गौरतलब हो कि देश में पहले चरण में 21 दिन का लॉकडाउन 25 मार्च से 13 अप्रैल तक और दूसरे चरण में 19 दिन का लॉकडाउन 14 अप्रैल से तीन मई तक के लिये घोषित किया गया था. लॉकडाउन के फैसलों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संक्रमण रोकने की दिशा में लॉकडाउन को सार्थक उपाय बताते हुये कहा कि इसके सकारात्मक परिणाम मिले हैं और पिछले, लगभग डेढ़ महीने में लॉकडाउन के दौरान देश में हजारों लोगों के जीवन की रक्षा की जा सकी है. वहीं सोमवार को वीडियो कांफ्रेसिंग में मुख्यमंत्रियों ने भी चर्चा के दौरान लॉकडाउन को बढ़ाने की बात कही है.