COVID-19: देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 10 हजार के पार, बीते 24 घंटों में 1211 नए केस सामने आए

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार सुबह तक देश में कोरोना वायरस मामलों की संख्या बढ़कर 10 हजार के आंकड़े को पार कर गई है. इस महामारी से अब तक हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं.

देश Vandana Semwal|
COVID-19: देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 10 हजार के पार, बीते 24 घंटों में 1211 नए केस सामने आए
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)  ने पूरे देश में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की जिसका आज आखिरी दिन हैं. देशव्यापी लॉकडाउन के बावजूद देश में कोरोना वायरस मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार सुबह तक देश में कोरोना वायरस मामलों की संख्या बढ़कर 10 हजार के आंकड़े को पार कर गई है. इस महामारी से अब तक हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं.

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) के अब तक 10,363 मामलों की पुष्टि हो गई है. इनमें 1035 लोग ठीक हो गए हैं और 339 लोगों की मौत हो गई है. देश में अभी 8988 सक्रिय मामले हैं. पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 1211 नए मामले सामने आए और 31 लोगों की मौत हुई. यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में अब तक 1 लाख 14 हजार 245 लोगों की मौत, 18 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित.

अब तक 339 की मौत-

मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में सबसे अधिक 2,334 मामलों की पुष्टि हुई है. इनमें से 217 लोग ठीक हुए हैं और 160 लोगों की मौत हो गई है. महाराष्ट्र में मरीजों की तेजी से बढ़ती संख्या भी चौंकाने वाली है. धारावी में भी मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. कोरोना वायरस के मद्देनजर मुंबई के वर्ली कोलीवाड़ा इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है, यहां लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित है.

21 दिन के देशव्यापी लॉकडाउन का आज आखिरी दिन है. सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे. इस दौरान पीएम इस महामारी से निपटने के लिए लॉकडाउन के दूसरे चरण का ऐलान कर सकते हैं. माना जा रहा है कि जिन इलाकों में कोरोना के कम मामले हैं वहां सरकार लॉकडाउन को धीरे-धीरे खत्म पर भी विचार कर रही है या इन इलाकों में ढील दी जा सकती है. जहां कोरोना के मामले अधिक है वहां अधिक सख्ती बरती जा सकती है.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change