मुंबई में कल से CSMT-NPCA के बीच दौड़ेगी देश की पहली इलेक्ट्रिक डबल डेकर AC बस, जानें क्या होगा किराया और अन्य डिटेल्स
First double-decker bus. (Photo Credits: Twitter/ANI)

AC Double Decker Electric Bus: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में रहने वालों के लिए खुशखबरी है. उन्हें दस्तक देने जा रही चिलचिलाती गर्मी में यात्रा के दौरान बेस्ट की बस में कूल-कूल एसी में कम पैसे में यात्रा कर सकेंग. क्योंकि बेस्ट ने मुंबईवासियों के लिए देश की पहली इलेक्ट्रिक एसी डबल डेकर बस शूरू कर दी है. यह बस कल यानी मंगलवार से सडकों पर दौड़ने लगेगी.

इलेक्ट्रिक एसी डबल डेकर बस की सर्विस फिलहाल छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) और नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (एनसीपीए) के बीच चलेगी. यह बस सुबह 8:45 बजे से रात 10:30 बजे तक चलेगी. इस बस का रूट नंबर 115 होगा, पहले इसी रूट पर रात साढ़े नौ बजे तक बस चलती थी. वहीँ इस बस का समय डेढ़ घंटे बढ़ा दिए गए हैं. यह भी पढ़े: Mumbai: अब एक ही कार्ड से बस, ट्रेन और मेट्रो से कर सकेंगे सफर, यात्रियों का बचेगा समय

पांच KM के 6 रूपया किराया:

इलेक्ट्रिक एसपी  डबल डेकर बस में यात्रा के लिए टिकट की कीमत पहले की तरह  5 किमी की दूरी के लिए न्यूनतम 6 रुपये का किराया लिया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जल्द ही ऐसी 200 बसें मुंबई की सड़कों पर दौड़ेंगी. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 फरवरी को इसका उद्घाटन करते हुए कहा था, "इन बसों को राष्ट्रीय राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एनसीएपी) के तहत शामिल किया गया है और मुंबईकरों को विश्व स्तरीय यात्रा अनुभव प्रदान करेगा.

200 बसें जल्द सड़कों पर दौड़ेगी:

(BEST) की तरफ से दावा किया गया है कि एक बार चार्ज करने पर इस बस को 120 से 140 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. 80 से 90 मिनट के अंदर इसे पूरी तरह से चार्ज कर लिया जाएगा. स्विच कंपनी को बेस्ट की तरफ से कुल 200 बस बनाने का आर्डर मिला है.

बैठने की क्षमता 65:

बेस्ट प्रबंध की तरह से दी जानकारी के अनुसार बस में करीब 64 यात्री यात्रा कर सकते हैं. वहीँ बस में यात्रा करने की क्षमता 100 लोगों की होगी .