मुंबई, 14 फरवरी: मुंबई में रहने वाले लोगों के सफर तय करना अब और आसान होने वाला है. अब आप एक ही कार्ड से मुंबई लोकल ट्रेन (Mumbai local train), बेस्ट की बसों (BEST) और मेट्रो (Mumbai metro) से सफर कर पाएंगे. फरवरी के अंत से बेस्ट द्वारा नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (National Common Mobility Card) की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. 7th Pay Commission: इन पदों पर सरकारी नौकरी वालों को मिलेगा बढ़िया वेतन, ऐसे करें अप्लाई
हर रोज कई लोग देश के अलग-अलग हिस्सों से मुंबई पहुंचते हैं. ऐसे में अलग-अलग सफर के लिए कई बार टिकट लेने की जद्दोजहद में काफी वक्त लगा जाता है. अब बेस्ट की इस योजना से यात्रियों का समय बचेगा. बेस्ट द्वारा 2020 में सिंगल कार्ड सिस्टम की सुविधा को लागू करने के लिए काम शुरू किया गया. अब इस योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
यात्री इस कार्ड से टिकट का भुगतान कर सकते हैं. इसके लिए कार्ड को रिचार्ज कराना पड़ेगा. BEST के कार्ड का उपयोग देश भर में बस, मेट्रो और अन्य परिवहन सेवाओं में भी किया जा सकता है. देश में जहां-जहां बस, मेट्रो और अन्य सार्वजनिक परिवहन सेवाओं में इस तरह के कॉमन कार्ड का चलन है, वहां बेस्ट के इस कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है.
इस कार्ड के लिए एक बैंक से करार भी किया गया है. इससे इस कार्ड का इस्तेमाल डेबिट कार्ड के तौर पर भी किया जा सकता है. इतना ही नहीं इस कार्ड से बिजली बिल भी भरा जा सकता है.