नई दिल्ली, 9 अक्टूबर: भारत (india) में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 70,496 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 69,06,151 हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को ये जानकारी दी. देश में फिलहाल 8,93,592 सक्रिय मामले हैं, जबकि 59,06,069 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Union Ministry of Health and Family Welfare) के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 964 लोगों की मौत कोविड-19 से हुई है जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा 1,06,490 हो गया है. देश में रिकवरी रेट 85.52 फीसदी हो गई है और मृत्यु दर 1.54 प्रतिशत है.
India's #COVID19 tally crosses 69-lakh mark with a spike of 70,496 new cases & 964 deaths reported in the last 24 hours.
Total case tally stands at 69,06,152 including 8,93,592 active cases, 59,06,070 cured/discharged/migrated cases & 1,06,490 deaths: Union Health Ministry pic.twitter.com/4TlKC5qEZh
— ANI (@ANI) October 9, 2020
महाराष्ट्र अभी भी कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है. यहां अब तक 14,93,884 मामले सामने आ चुके हैं और 39,430 मौतें हो चुकी हैं. इसके बाद आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और दिल्ली का स्थान है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के मुताबिक, भारत में एक दिन में 11,68,705 नमूनों की जांच की गई.