Coronavirus Cases in India: भारत में COVID19 के 78524 मामले सामनें आने के बाद आकड़ा हुआ 68 लाख के पार, पिछले 24 घंटों में 971 लोगों की हुई मौत
कोरोना की जांच (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली, 8 अक्टूबर : भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 78,524 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 68,35,655 हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को ये जानकारी दी. इनमें से 9,02,425 मामले फिलहाल सक्रिय हैं, 58,27,704 मरीज इससे उबर चुके हैं. जबकि 1,05,526 लोग कोविड-19 (COVID19) से जान गंवा चुके हैं. देश में पिछले 24 घंटों में 971 लोगों की मौत कोविड-19 से हुई.

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) के मुताबिक, देश में रिकवरी रेट 85.02 फीसदी हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.55 प्रतिशत है. मंगलवार को कोरोनावायरस के 61,267 मामले सामने आए थे जो कि अगस्त के बाद सबसे कम संक्रमण है. लेकिन बुधवार को ये आंकड़ा बढ़कर 72,049 हो गया था.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Cases in Agra: आगरा में बढ़ रहा है कोरोना संक्रमितों आकड़ा, COVID19 के 56 नए मामले दर्ज

महाराष्ट्र अभी भी कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित वाला राज्य बना हुआ है. यहां कुल आंकड़े 14,80,489 हैं, जबकि 39,072 लोगों ने इससे दम तोड़ दिया है. इसके बाद नंबर आता है आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और दिल्ली का. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक, भारत में एक दिन में 11,94,321 नमूनों की जांच की गई, जिसके बाद कुल जांचों की संख्या 8,34,65,975 हो गई है.