Same-Sex Wedding: भारतीय मूल की एक लड़की (Indian Woman) ने बांग्लादेशी युवती (Bangladeshi Partner)से शादी कर ली. दोनों समलैंगिक कपल हैं. वे एक डेटिंग ऐप के जरिए मिले थे. करीब 6 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद हाल ही में उन्होंने आपस में शादी कर ली. Ladki Dance: लड़की ने भरी क्लास में चिकनी चमेली गाने पर किया डांस, वीडियो हुआ वायरल
कनाडा में रहने वाली सुभिक्षा सुब्रमणि मूलतः तमिलनाडु की निवासी हैं. उन्होंने 31 अगस्त को बांग्लादेश की टीना के साथ भारत में शादी रचाई. सुभिक्षा का कहना है कि ये इतना आसान नहीं था. मैं अपने माता-पिता को समझाने में कामयाब रही. हालांकि, टीना के लिए ये काफी मुश्किल भरा रहा. क्योंकि टीना की 19 साल की उम्र में शादी हो चुकी थी. हालांकि, बाद में वो पति और परिवार से अलग हो गईं थी.
सुभिक्षा कहती हैं कि उनकी मां तो जल्दी मान गई थीं, लेकिन पिता झिझक रहे थे. उन्हें इस बात की चिंता थी कि कहीं शादी के खिलाफ कोई आंदोलन या विरोध ना हो जा, लेकिन सुभिक्षा चाहती थीं उनकी शादी में सारे रिश्तेदार शरीक हों, लेकिन यह तभी संभव था जब यह शादी भारत में हो. शादी होने के बाद टीना ने कहा- 'मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. पहली बार तमिलनाडु आई हूं. मुझे नहीं पता कि अपनी भावनाओं को कैसे व्यक्त किया जाए.
सुभिक्षा और टीना की शादी पूरे विधि-विधान से सम्पन्न हुई. शादी कराने वाले भी समलैंगिक समुदाय से थे. कपल ने कहा कि उन्हें ट्रोल का सामना भी करना पड़ता है., लेकिन उनकी शादी समलैंगिक समुदाय को लेकर लोगों में व्याप्त पूर्वाग्रहों को तोड़ने को काम करेगी. आपको बता दें कि शादी के बाद सुभिक्षा और टीना हनीमून के लिए देश से बाहर चले गए हैं.