Stock Market Crash Today: भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 700 अंक गिरा; ट्रंप की नए टैरिफ की घोषणा बनी वजह
(Photo Credits- Twitter)

Stock Market Crash Today: आज भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली, जहां प्रमुख सूचकांकों ने शुरुआती कारोबार में ही भारी नुकसान उठाया. बीएसई सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा गिरकर 76,774.05 तक पहुंच गया, जबकि निफ्टी 23,300 के नीचे गिरकर 23,239.15 पर पहुंच गया. तकनीकी विश्लेषकों का कहना है कि यह गिरावट मुख्य रूप से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लागू किए गए नए शुल्कों की वजह से आई है.

निफ्टी के लिए 23,300 के स्तर पर महत्वपूर्ण समर्थन है. अगर यह स्तर टूटता है, तो और गिरावट की संभावना है. हालांकि, 23,650 के ऊपर जाने से बाजार में सुधार की उम्मीद भी जताई जा रही है.

ये भी पढें: Share Market Holiday: BSE और NSE के अलावा आज दुनिया के ये स्टॉक एक्सचेंज भी बंद, देखें 2025 की छुट्टियों की लिस्ट

सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट के कारण

>ट्रंप द्वारा शुल्क बढ़ाने से वैश्विक व्यापार तनाव: ट्रंप ने शनिवार को कनाडा, मेक्सिको और चीन पर ताजा शुल्क लगाए, जिससे वैश्विक व्यापार माहौल में चिंता बढ़ गई. कनाडा और मेक्सिको ने तुरंत काउंटर उपायों की घोषणा की, जबकि चीन ने इस निर्णय को विश्व व्यापार संगठन (WTO) में चुनौती देने की बात कही. इससे निवेशकों का विश्वास कमजोर हुआ और बाजार में बेचने की हलचल मची.

>बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर खर्च पर निराशा: भारतीय बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर पर अपेक्षाकृत कम खर्च की घोषणा ने भी निवेशकों को निराश किया. लार्सन एंड टुब्रो (L&T) और अल्ट्राटेक जैसी कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई, जबकि इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े अन्य शेयरों में भी दबाव बना रहा.

>रुपया डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर पर: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया भी कमजोर हुआ और 87 के नीचे चला गया. इससे मुद्रास्फीति के दबाव और आगे रुपये के और गिरने की आशंका ने निवेशकों को परेशान किया.