VIDEO: अमरनाथ ड्यूटी पर जा रहे BSF जवानों को मिली खटारा ट्रेन, शिकायत के बाद मिली पूरी स्पेशल ट्रेन

अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी पर जा रहे BSF जवानों को सफर के लिए एक बेहद खराब और टूटी-फूटी ट्रेन दी गई. BSF अधिकारियों द्वारा शिकायत किए जाने पर रेलवे ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उस खटारा ट्रेन को बदल दिया. अब जवान एक नई और सुरक्षित स्पेशल ट्रेन से अपनी ड्यूटी के लिए जम्मू रवाना हो चुके हैं.

Train For BSF Jawans On Amarnath Yatra Duty: सोचिए, देश की सुरक्षा करने वाले हमारे जवान जब एक ज़रूरी मिशन पर जा रहे हों, तो उन्हें सफर के लिए कैसी ट्रेन मिलनी चाहिए? ज़ाहिर है, एक आरामदायक और सुरक्षित ट्रेन, लेकिन हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जिसने सबको चौंका दिया.

क्या है पूरा मामला?

सीमा सुरक्षा बल (BSF) के सैकड़ों जवानों को त्रिपुरा के उदयपुर से जम्मू भेजा जाना था. ये जवान अमरनाथ यात्रा में सुरक्षा देने जैसे महत्वपूर्ण काम के लिए जा रहे थे. BSF ने रेलवे से जवानों के लिए एक ठीक-ठाक ट्रेन की मांग की थी, जिसमें AC और स्लीपर कोच हों ताकि जवान आराम से लंबा सफर तय कर सकें.

लेकिन जब ट्रेन आई, तो उसकी हालत देखकर अधिकारी भी हैरान रह गए. वो ट्रेन नहीं, बल्कि एक चलता-फिरता कबाड़खाना लग रही थी.

ट्रेन में क्या-क्या खराबियां थीं?

BSF ने उठाया सही कदम

हमारे जवानों ने इस पर कोई हंगामा या विरोध नहीं किया. BSF में एक नियम है कि जब भी जवानों को कहीं भेजा जाता है, तो पहले उनके बड़े अधिकारी पूरी ट्रेन का जायज़ा लेते हैं. इस बार भी जब अधिकारियों ने ट्रेन की ये खस्ता हालत देखी, तो उन्होंने फौरन इस बारे में रेलवे को शिकायत की.

रेलवे ने दिखाई फुर्ती

अच्छी बात यह रही कि रेलवे ने BSF की शिकायत को गंभीरता से लिया. उन्होंने अपनी गलती मानी और बिना कोई देरी किए उस खटारा ट्रेन को हटाकर एक दूसरी, नई और बेहतर ट्रेन का इंतज़ाम किया. अब BSF के जवान उसी नई ट्रेन से अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा के लिए जम्मू रवाना हो चुके हैं.

Share Now

\