Chhath Puja 2018: इंडियन रेलवे का बड़ा तोहफा, छठ पूजा के लिए शुरू की स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट
भारतीय रेलवे (Photo Credit-PTI)

नई दिल्ली: उत्तर भारत में खासकर बिहार में छठ पूजा की धूम होती है और भारत के विभिन्न इलाकों में रहने वाले लोग छठ पूजा के लिए हर साल अपने-अपने घरों का रूख करते हैं. ऐसे में यूपी-बिहार की तरफ जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ने लगती है और रेलवे टिकट को लेकर भी यात्रियों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है. छठ पूजा के दौरान यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए भारतीय रेलवे ने यात्रियों को सौगात दी है. जी हां, छठ पूजा के लिए भारतीय रेलवे ने अलग-अलग मार्गों पर कुछ स्पेशल ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया है.

भारतीय रेलवे की तरफ से चलने वाली ये स्पेशल ट्रेनें दिल्ली, मुंबई के साथ-साथ राज्य के विभिन्न हिस्सों से होकर बिहार पहुंचेंगी. इन ट्रेनों के टिकटों को रेलवे टिकट काउंटर से और ircrc.co.in के माध्यम से ऑनलाइन बुक किया जा सकता है.

छठ पूजा के दौरान शुरू की गई इन स्पेशल ट्रेनों की जानकारी ईस्ट सेंट्रल रेलवे और नॉर्थन रेलवे ने दी है. ये स्पेशल ट्रेनें उन यात्रियों के लिए किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है जो हर हाल में छठ पूजा के लिए अपने परिवार के पास पहुंचना चाहते हैं. रेलवे ने इन ट्रेनों की लिस्ट और इनके रूट की जानकारी भी साझा की है.

छठ पर्व के खास अवसर पर इन ट्रेनों का नाम ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने छठ पूजा स्पेशल ट्रेन रखा है. इन विशेष ट्रेनों का परिचालन दरभंगा, बिहार के गया, बरौनी, भागलपुर, पटना, मुजफ्फरपुर, से दिल्ली के बीच किया जाएगा. यह भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 9 और 10 नवंबर को बंद रहेगी रेलवे की यह सेवा

वहीं उत्तर रेलवे ने भी छठ के महापर्व को ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं. इन ट्रेनों का परिचालन पिछले महीने से ही शुरू हो चुका है. इनमें से कई ट्रेनें इस महीने के आखिर तक चलेंगी.

गौरतलब है कि इससे पहले भी रेलवे ने दिवाली के त्योहारी सीजन को देखते हुए स्पेशल ट्रेनें चलाई थीं और अब छठ के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं. यकीनन पर्व के दौरान ट्रेन को लेकर आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, ऐसे में रेलवे द्वारा शुरू की गई ये ट्रेन सेवाएं किसी सौगात से कम नहीं हैं.