MILAN-2024 :विशाखापत्तनम में भारतीय नौसेना ने ‘मिलन-2024’के दौरान रेस्क्यू कैपबिलिटी का अभ्यास किया.भारतीय नौसेना पहली बार 50 देशों के साथ 19 से 27 फरवरी तक नौसैनिक युद्धाभ्यास कर रही है. इतने व्यापक स्तर के नौसैनिक युद्धाभ्यास 'मिलन-24' में 18 युद्धपोतों और विमानों का बेड़ा महासागर और बंदरगाह पर सैन्य अभ्यास कर रहा है. मिलन से देश के नौसैनिक हितों की सुरक्षा सर्वोपरि है. यह नौसैनिक सहयोग में एक नये युग की शुरुआत होगा.
देखें वीडियो :
VIDEO | Indian Navy demonstrates its deep submergence rescue capability during Exercise Milan 2024 in Visakhapatnam, Andhra Pradesh.@indiannavy #MILAN2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/CNB1AAV4DX
— Press Trust of India (@PTI_News) February 20, 2024
मिलन-24 हर दो साल में होने वाला सैन्य युद्धाभ्यास है, जो 1995 में केवल चार देशों के साथ शुरू हुआ था. मिलन-24 में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान, वियतनाम, थाईलैंड के अलावा मालदीव, यूके, मलेशिया, कनाडा, स्पेन, जर्मनी, इटली, दक्षिण कोरिया, बांग्लादेश, इंडोनेशिया, म्यांमार, इराक, ब्राजील और यमन भी अपने प्रतिनिधि भेज चुके हैं. भारतीय नौसेना आईएनएस विक्रमादित्य और आईएनएस विक्रांत के साथ कम से कम 30 वारशिप्स लेकर उतरेगी. युद्धाभ्यास का नाम मल्टी लेटरल नेवल एक्सरसाइज- मिलन-2024 है.