भारतीय तटरक्षक बल ने महाराष्ट्र तट के मुरुद जंजीरा के पास समुद्र में फंसी नाव से 10 मछुआरों को बचाया
भारतीय तटरक्षक बल (Photo: ANI)

भारतीय तटरक्षक बल ने आज सुबह महाराष्ट्र तट के मुरुद जंजीरा के पास समुद्र में फंसी एक मछली पकड़ने वाली नाव से 10 मछुआरों को बचाया. ICG ने बताया कि खराब समुद्र और खराब मौसम के बीच नाव का इंजन खराब हो गया था और चालक दल संकट में था.