जम्मू, 25 सितम्बर: भारतीय सेना (Indian Army) का एक जवान शनिवार को लेह से दुनिया के सबसे तेज साइकिल चालक का नया गिनीज रिकॉर्ड बनाने के लिए रवाना हुआ. जवान के रविवार को मनाली पहुंचने की उम्मीद है और इस चुनौतीपूर्ण यात्रा के लिए उसे समुद्र तल से 8,000 मीटर की ऊंचाई पर पांच प्रमुख दरें को पार करते हुए बेहद कम समय में मनाली पहुंचना है.
एक रक्षा बयान में कहा गया है, "वन कॉर्प्स के स्ट्रैटेजिक स्ट्राइकर्स डिवीजन के लेफ्टिनेंट कर्नल श्रीपद श्रीराम लेह से मनाली तक 'सबसे तेज सोलो साइकिलिंग (पुरुष)' के लिए एक नया गिनीज रिकॉर्ड स्थापित करने का प्रयास कर रहे हैं. "बयान में कहा गया है, "आज, लेफ्टिनेंट कर्नल श्रीराम ने सुबह 4 बजे लेह से ब्रिगेडियर आर. के. ठाकुर द्वारा हरी झंडी दिखाने के बाद अपने मिशन के लिए साइकिल यात्रा शुरू की. "बयान के अनुसार, "अधिकारी लगभग 8,000 मीटर की कुल ऊंचाई के साथ 472 किमी की दूरी को कवर करने का प्रयास करेंगे. "यह भी पढ़े: Australia में भारतीय बहनों ने जीता दिल, 193 देशों के राष्ट्रगान गाकर बनाया रिकॉर्ड
बयान में आगे कहा गया है, "मार्ग में कठिन मौसम की स्थिति में पांच प्रमुख दरें को पार करना शामिल है. अधिकारी के 26 सितंबर, 2021 को दोपहर तक हिमाचल प्रदेश के मनाली पहुंचने की उम्मीद है. "सैन्य बयान में कहा गया है, "यह आयोजन 'स्वर्णिम विजय वर्ष' समारोह का एक हिस्सा होने और 195वें गनर्स डे के अवसर को चिह्न्ति करने करते हुए और अधिक विशेष हो जाता है. "