Independence day 2019: बालाकोट पर बम गिराकर आतंकियों के चीथड़े उड़ाने वाले IAF के 5 रणबांकुरो को 'वायु सेना मेडल' से किया जाएगा सम्मानित
बालाकोट एयर स्ट्राइक कांप उठा था पाकिस्तान ( फाइल फोटो )

पाकिस्तान (Pakistan) के बालाकोट (Balakot) में एयर स्ट्राइक (Air strike) का शायद ही अपने जीवन में कभी भूलेगा. पाकिस्तान की धरती पर छिपे आतंकियों ने पुलवामा की साजिश जो रची थी. उसका मुंहतोड़ जवाब के बालाकोट एयर स्ट्राइक को जाना जाता है. इस एयर स्ट्राइक ने भारत के नाम उन देशो शामिल कर दिया जो दुश्मन को घर में घुसकर मारने का बदला लेते हैं. वहीं अब इस एयर स्ट्राइक अंजाम देने वाले वायु सेना के बहादुर योद्धाओं को वीरता पदक से सम्मानित करने का फैसला किया है.

POK में घुसकर वायु सेना के विंग कमांडर अमित रंजन, स्क्वाड्रन लीडर राहुल बसोया, पंकज भुजडे, बीकेएन रेड्डी, शशांक सिंह ने आतंकवादियों के ठिकानों को जमीदोज कर दिया था. स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके इन्हें वायु सेना मेडल से सम्मानित किया जाएगा. अपनी बुद्धि और वीरता का परिचय देने वाले ये पांचो पायलट मिराज 200 के पायलट हैं. बालाकोट के हीरो विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को सरकार ने वीर चक्र से सम्मानित कर चुकी है.

यह भी पढ़ें:- तिहाड़ जेल में बंद अलगावादी नेता यासीन मलिक की पत्नी मुशाल हुसैन ने मनाया पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस

दरअसल, 26 फरवरी 2019 को 12 मिराज (12 Mirages) फाइटर जेट विमानों ने अलग-अलग हवाई ठिकानों से उड़ान भरने के बाद पाकिस्तानी एयर स्पेस (Pakistani Air Space) को पार किया और खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunwa) प्रांत के बालाकोट शहर में स्थित जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के आतंकी शिविर पर हमला किया था. पाकिस्तान के बालाकोट (Balakot) में भारतीय वायुसेना (IAF) द्वारा किए गए एयर स्ट्राइक का कोड नेम 'ऑपरेशन बंदर' (Operation Bandar) रखा गया था.