बालाकोट एयरस्ट्राइक का वीडियो जारी: देखें कैसे Indian Air Force ने आतंकी ठिकानों को किया था नेस्तनाबूद
भारतीय वायुसेना की प्रतीकात्मक तस्वीर ( फोटो क्रेडिट- wikimedia commons )

भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर एयरस्ट्राइक कर CRPF के जवानों के शाहदत का बदला लिया था. वायुसेना की इस एयरस्ट्राइक (Balakot aerial strikes) से पूरा पाकिस्तान कांप उठा था और आतंकी खौफ से बिलों में दुबकर बैठ गए थे. भारतीय वायुसेना ने बालाकोट एयरस्ट्राइक का वह वीडियो जारी कर दिया है. इस वीडियो में एयरस्ट्राइक की पूरी प्रक्रिया को दिखाया गया है. एयर चीफ मार्शल केश कुमार सिंह भदौरिया (Air Chief Marshal Rakesh Kumar Singh Bhadauria) ने बालाकोट एयरस्ट्राइक का एक प्रमोशनल वीडियो प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जारी किया.

वायुसेना ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शिविर पर निशाना बनाकर हमला किया था. इसे सीमापार से होने वाले आतंकवाद पर रोक लगाने के लिए भारत के रुख में बड़े बदलाव की तरह देखा गया.

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही वायुसेना प्रमुख से जब थलसेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत की पाकिस्तान के बालाकोट में फिर से आतंकी शिविरों के सक्रिय होने की टिप्पणी और सीमा पार दूसरा हमला करने की तैयारी के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा, हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं और सरकार से निर्देश मिलने पर किसी भी अभियान को अंजाम देंगे.

यह भी पढ़ें:- भारत-पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध हुआ तो 10 करोड़ लोगों की जा सकती है जान: रिपोर्ट.

दरअसल, 26 फरवरी 2019 को 12 मिराज (12 Mirages) फाइटर जेट विमानों ने अलग-अलग हवाई ठिकानों से उड़ान भरने के बाद पाकिस्तानी एयर स्पेस (Pakistani Air Space) को पार किया और खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunwa) प्रांत के बालाकोट शहर में स्थित जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के आतंकी शिविर पर हमला किया था.

पाकिस्तान के बालाकोट (Balakot) में भारतीय वायुसेना (IAF) द्वारा किए गए एयर स्ट्राइक का कोड नेम 'ऑपरेशन बंदर' (Operation Bandar) रखा गया था. POK में घुसकर वायु सेना के विंग कमांडर अमित रंजन, स्क्वाड्रन लीडर राहुल बसोया, पंकज भुजडे, बीकेएन रेड्डी, शशांक सिंह ने आतंकवादियों के ठिकानों को जमीदोज कर दिया था.