भारतीय एयर स्ट्राइक की कार्रवाई के बाद बुधवार को पाकिस्तान के तीन विमान ने भारतीय सीमा में तकरीबन घुसने की कोशिश की, जिसे हवा में ही मार गिराया गया. लेकिन इसमें भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर को पाकिस्तान को पकड़ लिया. जिसके बाद भारतीय विदेश सचिव ने भी एक पायलट के लापता होने की जानकारी दी थी. वहीं लापता विंग कमांडर के पिता ने कहा कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व है. इस दौरान उन्होंने देश का शुक्रिया अदा करते हुए पूरा देश उनकी सलामती का दुआ मांग रही है.
अपने बेटे का वीडियो देखने के बाद उन्होंने कहा कि मुझे आज फक्र हो रहा है. देखें कैसे मेरा बेटा पाकिस्तान में एक बहादुर सैनिकों की तरह बात कर रहा है. मुझे अपने बेटे पर नाज है. आज पूरा भारत उनकी सलामती की दुआ मांग रहा है. उन्होंने का मेरा बेटा घायल नहीं है और सुरक्षित है. उन्होंने पाकिस्तान में टॉर्चर न हो सही-सलामत लौट आने की कामना आज पूरा देश कर रहा है.
यह भी पढ़ें:- पाकिस्तान का झूठ हुआ बेनकाब, सामने आई F-16 विमान की तस्वीर, भारत ने जावाबी कार्रवाई में किया था ढेर
गौरतलब है कि बुधवार को प्रेस को संबोधित करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ये कहा कि इस कार्रवाई में भारत का भी एक मिग-21 विमान क्रैश हो गया है और भारतीय वायु सेना का एक पायलट लापता है. जिसके बाद पाकिस्तान ने 2 भारतीय पायलटों के अपने कब्जे में होने की बात कही थी. हालांकि पाक का यह दावा भी उस की तरह खोखला निकला. बाद में खुद पाकिस्तान ने एक भारतीय पायलट के कब्जे में होने की बात की.
एडवाइजरी: हम अपने पाठकों से अनुरोध करते हैं कि वे किसी भी खबर के निष्कर्ष पर पहुंचने या सोशल मीडिया पर संदेश प्रसारित करने से पहले भारत सरकार की ओर से आधिकारिक पुष्टि की प्रतीक्षा करें.