कोरोना वायरस (Corona virus) जैसी 'महामारी' से बचने के लिए भारत की सरकार युद्धस्तर की तैयारियां कर रही है. ताकि अन्य देश के मुकाबले कोरोना के प्रकोप से कम क्षति और नुकसान हो, यही वजह है कि पीएम मोदी (PM Modi) ने देश के लोगों से जनता कर्फ्यू (Janta Curfew) को कामयाब बनाने की गुजारिश की है. पीएम मोदी ने अपने अपील में कहा है कि देशवासियों को जनता कर्फ्यू का पालन करना होगा. सभी से अपील है कि कोई भी जनता कर्फ्यू के समय घरों से बाहर न निकले. यह रविवार 22 मार्च (आज) सुबह 7 बजे से 9 बजे तक जनता कर्फ्यू लागू रहेगा.
पीएम मोदी के अपील का असर भी अब साफ नजर आ रहा है. रविवार के दिन सुबह से ही देश की अधिकांश सड़के खाली हैं. इक्के-दुक्के लोग जो निकलें हैं वे किसी कारण ही निकलें हैं. वहीं जनता कर्फ्यू जब समाप्त होने से पहले शाम 5 बजे सहयोग करने वाले लोगों का धन्यवाद ताली बजाकर, थाली बजाकर, घंटी बजाकर का धन्यवाद करेंगे. भारत के कई राज्यों के मुख्यमंत्री ने एक दिन पहले पीएम मोदी के समर्थन का ऐलान कर दिया था. यह भी पढ़े: कोरोना का कहर: जनता कर्फ्यू से पहले PM मोदी ने देश की जनता से की अपील, कहा- सावधान रहो, मगर घबराओ नहीं
वहीं कर्नाटक के बेंगलुरु में तो उसकी बकायदे रिहर्सल देखने को मिली थी. जहां लोगों ने शनिवार को शंख, थाली और घंटी बजाकर इस पहल का स्वागत किया था. बता दें कि देश के कई राज्यों में लाकडाउन लागू किया गया है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि देशभर में कम से कम 111 प्रयोगशालाओं में कोरोनावायरस संक्रमण की जांच की जाएगी. ताकि इस गंभीर प्रकोप से देश की जनता को उबारा जा सके.