COVID-19 in India: पिछले 2 सप्ताहों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों वाले देशों की सूची में भारत सबसे ऊपर, अमेरिका और ब्राजील को छोड़ा पीछे

पिछले दो हफ्तों में भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या भी अमेरिका से ज्यादा है. यह आंकड़े भयावह है. भारत ने पिछले 14 दिनों में अमेरिका में दर्ज किए गए मामलों से दोगुने से अधिक कोरोना के मामले दर्ज किए हैं.

कोरोना वायरस (Photo Credits-PTI)

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) की रफ्तार लगातार तेज होती जा रही है. सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद इसके फैलने की रफ्तार कम नहीं हुई है. भारत में कोरोना वायरस के मामलों का आंकड़ा 53 लाख के पार पहुंच गया है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी (JHU) के ताजा आंकड़ों से पता चलता है कि COVID-19 के मामलों में भारत की गति पिछले दो हफ्तों में संयुक्त राज्य अमेरिका और ब्राजील की तुलना में तेज रही है.

यहां तक कि पिछले दो हफ्तों में भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या भी अमेरिका से ज्यादा है. यह आंकड़े भयावह है. भारत ने पिछले 14 दिनों में अमेरिका में दर्ज किए गए मामलों से दोगुने से अधिक कोरोना के मामले दर्ज किए हैं. JHU द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 14 दिनों में भारत में COVID-19 के 1.1 मिलियन से अधिक मामले सामने आए हैं. यह भी पढ़ें | COVID-19 के बीच राष्ट्रीय सार्वजनिक स्वास्थ्य कानून बनाने की तैयारी कर रही सरकार.

पिछले 2 सप्ताहों में कोरोना संक्रमण के आंकड़े:

Country New Cases in Last 2 Weeks Death Count in Last 2 Weeks
India 1,100,866 13,746
US 478,963 10,032
Brazil 372,183 9,590
Argentina 141,852 2,917
Spain 141,051 1,077
France 115,625 510
Columbia 92,015 2,509
Peru 73,250 1,592
Russia 69,824 1,421
Mexico 59,545 5,477

वहीं अमेरिका ने इस दौरान 478,000 से अधिक मामले दर्ज किए और ब्राजील ने इसी अवधि में संक्रमण के करीब 372,000 संक्रमण दर्ज किए. इस दौरान भारत में मौतों का आंकड़ा भी सबसे ऊपर रहा. भारत में 13,746 मौतें दर्ज की गई. जबकि अमेरिका ने इसी अवधि 10,032 और ब्राजील ने 9,590 मौतों दर्ज की.

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 90 हजार से अधिक मामले सामने आए. बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 93,337 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 1,247 लोगों की मौत हुई.

1.3 बिलियन आबादी वाले भारत के मुंबई, दिल्ली और अन्य प्रमुख शहरों में COVID-19 के मामले रिकॉर्ड रफ्तार से बढ़ रहे हैं. देशभर में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए लॉकडाउन में भी छूट दी गई है लेकिन इस बीच कोरोना के बढ़ते मामले चिंता का विषय हैं. कोरोना महामारी से अर्थव्यस्था पस्त हो चुकी है. वित्त वर्ष 2021 की अप्रैल-जून तिमाही में भारत की जीडीपी ग्रोथ में उम्मीद से ज्यादा गिरावट आई है. पहली तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट -23.9 फीसदी दर्ज की गई.

Share Now

\