G-20 Summit: मोदी सरकार की बड़ी कूटनीतिक जीत, भारत करेगा आजादी के 75वें साल 2022 में G-20 की मेजबानी
पीएम मोदी ने यहां अर्जेंटीना की राजधानी में आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन के समापन समारोह में यह घोषणा की. भारत को इसकी मेजबानी मिलने के बाद इसके लिए इटली का शुक्रिया अदा किया. साथ ही, उन्होंने जी-20 समूह के नेताओं को 2022 में भारत आने का न्यौता दिया
G20 शिखर सम्मलेन ( G-20 Summit) में मौजूदा मोदी सरकार की बड़ी कूटनीतिक कामयाब रही. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यह घोषणा की. भारत साल 2022 में G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा. भारत को समूह के अन्य देशों की ओर से इसे एक गिफ्ट के तौर पर माना जा रहा है. भारत की आजादी (independence day) को इस साल पूरे 75 साल हो रहे हैं. बता दें कि साल 2022 में इटली को G20 की मेजबानी करनी थी लेकिन पीएम मोदी के अनुरोध पर अब भारत को यह मौका मिला है.
पीएम मोदी ने इस दौरान ट्वीट कर लिखा, ‘साल 2022 में आजादी के 75 साल पूरे हो जाएंगे. उस विशेष वर्ष में, भारत जी-20 शिखर सम्मेलन में विश्व का स्वागत करने की उम्मीद करता करता है. विश्व की सबसे तेजी से उभरती सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भारत में आइए और भारत के गर्मजोशी भरे आतिथ्य का अनुभव लीजिए'.
यह भी पढ़ें: - सुषमा स्वराज की पाक विदेश मंत्री कुरैशी को सुनाई खरी-खरी, कहा- हम 'गुगली' में फंसे नहीं, पाकिस्तान हुआ बेनकाब
पीएम मोदी ने यहां अर्जेंटीना की राजधानी में आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन के समापन समारोह में यह घोषणा की. भारत को इसकी मेजबानी मिलने के बाद इसके लिए इटली का शुक्रिया अदा किया. साथ ही, उन्होंने जी-20 समूह के नेताओं को 2022 में भारत आने का न्यौता दिया. वर्ष 2022 में भारत की आजादी के 75 साल भी पूरे हो रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13वें जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए गुरुवार को अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स पहुंचे थे.