मुंबई: दुनियाभर में कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 7.67 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि संक्रमण से 16.9 लाख से अधिक लोगों ने दम तोड़ दिया है. इस बीच कोविड-19 (COVID-19 ) के एक अत्यधिक संक्रामक 'म्यूटेंट' से बढ़े तनाव के बीच कई यूरोपीय देशों ने ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने शुरू कर दिए हैं. ब्रिटेन में कोरोना वायरस का यह नया प्रकार खूब तबाही मचा रहा है. इसके कारण ब्रिटेन में तेजी से संक्रमण के मामले बढ़ रहे है. वहीं, महाराष्ट्र के उद्धव ठाकरे सरकार में मंत्री बालासाहेब थोराट (Balasaheb Thorat) ने भी यूरोपीय देशों की तरह ही तत्काल पाबंदी लगाने की मांग की है. ब्रिटेन में तबाही मचा रहा है कोरोना वायरस, सऊदी अरब ने अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें रोकी
महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री और महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष बालासाहेब थोराट ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि यूरोपीय देशों की तरह ही भारत सरकार को तुरंत ब्रिटेन से आने और जाने वाली उड़ानों को रद्द करना चाहिए. साथ ही देश में वहां से आने वाले यात्रियों को क्वारंटीन करने के लिए व्यवस्था करनी चाहिए. हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन (Dr Harsh Vardhan) ने कहा कि केंद्र सरकार इसको लेकर पूरी तरह से सतर्क है और घबराने की जरूरत नहीं है. ब्रिटेन में कोरोना वायरस के एक नये प्रकार के जरिए संक्रमण बढ़ा, रविवार से सख्त लॉकडाउन लागू
Several EU countries have restricted travel from UK amid fears of a new strain of coronavirus. Similarly, Govt of India should immediately suspend air travel to/from UK & arrangements should be made to quarantine the passengers coming in to the country.https://t.co/7tDzCbBbuD
— Balasaheb Thorat (@bb_thorat) December 21, 2020
उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कोरोना वायरस के नए स्वरूप के तेजी से फैलने के बाद क्रिसमस से पहले दक्षिणी इंग्लैंड में बाजारों को बंद करने और लोगों के जमावड़े पर रोक लगाने की घोषणा की है. जॉनसन ने श्रेणी-4 के सख्त प्रतिबंधों को तत्काल प्रभाव से लागू करते हुए कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि कोरोना वायरस का एक नया स्ट्रेन सामने आया है, जो पूर्व के वायरस के मुकाबले 70 प्रतिशत अधिक तेजी से फैलता है और लंदन एवं दक्षिण इंग्लैंड में तेजी से संक्रमण फैला सकता है.
हालांकि, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने कहा कि अभी तक ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है जो साबित करे कि वायरस का नया प्रकार अधिक घातक है और इस पर टीका कम प्रभावी होगा. लेकिन इसके बावजूद कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, नीदरलैंड, बेल्जियम, ऑस्ट्रिया, आयरलैंड और बुल्गारिया ने ब्रिटेन की यात्रा पर पाबंदी लगा दी है. (एजेंसी इनपुट के साथ)